प्यार में पांच मौत, तीन मर्डर के बाद दो खुदकुशी, दहल उठे लोग बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर इसे तुरंत लागू करने के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है। हुजूर विधानसभा से विधायक शर्मा ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के देश की आवश्यकता है। मध्यप्रदेश की सुरक्षा के साथ ही विकास और सुशासन के लिए भी यह कानून आवश्यक है।
छतरपुर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के छः लोगों की मौत, मच गया कोहराम इस संबंध में विधायक रामेश्वर शर्मा कांग्रेस को भी कठघरे में खडा किया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसकी कितनी आबादी किस तेजी से बढ़ी है यह सबको पता है। यही कारण है कि देश और प्रदेश के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना बेहद जरूरी हो गया है। इस पर कांग्रेसियों को विचार करना चाहिए।
वैक्सीन के लिए हंगामा, कर्मचारियों ने खड़े किए हाथ, छोड़ी कुर्सी विधायक शर्मा ने कहा कि बच्चे पैदा कर सड़क पर छोड़ने के लिए नहीं है। उन्होने कहा— 5 बीवी से 25 बच्चे पैदा करो और छोड़ दो, उनकी व्यवस्था कौन करेगा। मजहब का चश्मा नीचे उतार कर सोचना चाहिए। बच्चे आपने पैदा किए है, वे आप का नाम रोशन करें। उनको अपने पिता का नाम बताने में फक्र हो।