scriptIMD Weather Prediction: बिगड़ने वाला है मौसम, गिरेंगे ओले, तेज आंधी के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी | hailstorms heavy rain will fall in next 14 hours check pre monsoon imd prediction latest alert | Patrika News
भोपाल

IMD Weather Prediction: बिगड़ने वाला है मौसम, गिरेंगे ओले, तेज आंधी के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

IMD Weather Prediction: मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में मध्यप्रदेश के 17 जिलों में ओला बारिश के साथ आंधी-तूफान आ सकता है।

भोपालJun 08, 2024 / 10:29 pm

Shailendra Sharma

Hailstorm And Heavy Rain With Thunderstorm alert
IMD Weather Prediction: बीते कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी झेल रहे मध्यप्रदेश (MP Weather) के लोगों को अचानक मौसम में आए बदलाव से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग (weather department) की मानें तो अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय 3 मौसम प्रणालियां के चलते अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिसके चलते एकदम से मौसम बदल गया है और प्री मानसून (pre monsoon) की बारिश (rain) से शहर तरबतर हो रहे हैं। शनिवार-रविवार को भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में ओले-बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में बारिश-ओला, आंधी तूफान

  • मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक धार, रायसेन, सीहोर, बैतूल, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, देवास, उज्जैन, आगरमालवा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर और पांढुर्ना जिलों में ओले बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना है इसलिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
  • बड़वानी, अलीराजपुर, भोपाल, हरदा, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और मैहर जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

1 हफ्ते में एमपी में दस्तक दे सकता है मानसून


मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है, संभावना है कि मध्य प्रदेश में 12 से 15 जून के बीच कभी भी मानसून प्रवेश कर सकता है। अगर 12 जून को मानसून प्रवेश करता है तो पिछले पांच वर्ष में तीसरी बार ऐसा होगा कि मानसून तय तारीख से पहले आएगा। अनुमान है कि इस बार दक्षिणी हिस्से छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी-बालाघाट से मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।

Hindi News/ Bhopal / IMD Weather Prediction: बिगड़ने वाला है मौसम, गिरेंगे ओले, तेज आंधी के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो