भोपाल

शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुबह 11 बजे बुलाई विधानसभा, दो दिवसीय होगा सत्र

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य की विधानसभा को 28 दिसंबर 2020 की सुबह 11 बजे विधानसभा का आह्वान किया है।

भोपालNov 24, 2020 / 11:18 pm

Faiz

शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुबह 11 बजे बुलाई विधानसभा, दो दिवसीय होगा सत्र

भोपाल/ मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड 1 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मध्य प्रदेश राज्य की विधानसभा को 28 दिसंबर 2020 की सुबह 11 बजे राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा का आह्वान किया है। आपको बता दें कि, विधानसभा का सत्र दो दिन यानी 28 और 29 दिसंबर तक चलेगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- खराब धान को समर्थन मूल्य पर गरीबों को खपाने की थी तैयारी, पुलिस और प्रशासन ने जब्त की 1350 बोरी


सत्र के दौरान रहेगी ये व्यवस्था

दो दिवसीय आगामी सत्र में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे। वहीं, नए विधायकों का शपथ ग्रहण और अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। साथ ही, लव जिहाद को लेकर लाए जा रहे नए धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 पर चर्चा होगी। संसदीय कार्य विभाग ने पहले इसके लिए 22 से 24 दिसंबर की तारीख भेजी थी। इस पर चर्चा के लिए विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर भी पहुंचे थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : राजधानी से गुजरने वाली ये खास एक्सप्रेस ट्रेनें 1 दिसंबर से चलेंगी


21 सितंबर को हो चुका है एक दिवसीय सत्र

सत्र में वित्त विभाग, सरकार के बजट का अनुपूरक अनुमान सदन में पेश कर सकता है। इससे पहले 21 सितंबर को एक दिन का सत्र हुआ था। उसमें सरकार ने मध्य प्रदेश विनियोग विधेयक 2020 के साथ मध्यप्रदेश साहूकार संशोधन विधेयक 2020 व अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति विधेयक 2020 पारित कराया था।

Hindi News / Bhopal / शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुबह 11 बजे बुलाई विधानसभा, दो दिवसीय होगा सत्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.