हाईटेक होगी बस सेवा
2005 में घाटे का हवाला देकर सड़क परिवहन निगम (सपनि) को बंद कर दिया था। उधर, परिवहन मंत्री सिंह ने बताया, सरकार अन्य राज्यों में चल रही सरकारी बस परिवहन व्यवस्था का अध्ययन करा रही है। मप्र में शुरू होने वाली इस सेवा को तकनीकी रूप से हाईटेक बनाएंगे। जैसे गुजरात में ऐप पर टिकट बुकिंग से लेकर सभी जानकारी होती है। बसों की ऑनलाइन ट्रैकिंग होती है, वैसे ही मप्र में भी शुरू करेंगे। ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana: मोटरसाइकिल चलाने वालों को मिलेगा नया घर, फिर जुडे़गे गरीबों के नाम पत्रिका ने उठाया जनता का मुद्दा
पत्रिका ने सड़क परिवहन निगम के बंद होने से प्रदेश में बिगड़ी परिवहन व्यवस्था को उजागर किया था। सरकार के सामने वे सभी तथ्य लेकर आए, जिसने सफर की मुश्किलें बढ़ाईं। इसके बाद मोहन सरकार ने सरकारी लोक परिवहन सेवा को शुरू करने ऐलान किया और अब क्रियान्वयन की ओर बढ़ी।