scriptसरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब 10 मार्च तक होगी खरीदी | Government gave big relief to farmers, now it will be purchased till | Patrika News
भोपाल

सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब 10 मार्च तक होगी खरीदी

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख बढ़ाई

भोपालMar 05, 2022 / 06:58 pm

Hitendra Sharma

msp_wheat.png

भोपाल. प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब प्रदेश में किसान 10 मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे। पहले 5 मार्च तक ही किसानों को पंजीयन कराने की तरीख तय की गई थी। बताया जा रहा है कि अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 17 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

एमएसपी गेंहू बेचने के लिए किसान लोक सेवा केंद्र, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील सहित सुविधा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा साइबर कैफे पर भी पंजीयन करा सकेंगे। किसान सीधे सरकार की वेबसाइट mpeuparjan.nic.in पर जाकर अपनी उपज को बेचने के लिए तारीख का चयन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए 50 रुपए फीस देनी होगी है।

यह भी पढ़ें: होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, राजधानी से चलेंगीगी स्पेशल ट्रेन

जानकारी के अनुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं की 2015 रुपए और चना 5230 रुपए प्रति क्ंिवटल में खरीदी होना है, जिले में पिछले वर्ष गेहूं विक्रय के लिए 10 हजार 999 किसानों ने पंजीयन कराया था, जबकि इस बार 28 दिनों में सिर्फ 3893 ( 35 फीसदी) किसानों ने ही पंजीयन करवाया है। वहीं चना विक्रय के लिए 1234 किसानों का पंजीयन हुआ है। जबकि पिछले वर्ष गेहूं-चना दोनों के विक्रय को लेकर कुल 11 हजार 817 किसानों ने पंजीयन करवाया था। जबकि इस बार शुक्रवार तक पंजीयन की स्थिति चार हजार 329 पहुंची है। वैसे जिले में इस वर्ष एक लाख 15 हजार 973 हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी हुई है। जबकि गत वर्ष 82 हजार 883 हेक्टेयर में हुई थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88kmo9

Hindi News / Bhopal / सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब 10 मार्च तक होगी खरीदी

ट्रेंडिंग वीडियो