scriptअधिकारियों-कर्मचारियों की मौज, सरकार ने घोषित कर दी बुधवार की छुट्टी | Government declared holiday on Wednesday in Bhopal | Patrika News
भोपाल

अधिकारियों-कर्मचारियों की मौज, सरकार ने घोषित कर दी बुधवार की छुट्टी

एक दिन का अवकाश का आदेश जारी, सतपुड़ा भवन में लगने वाले सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी घोषित

भोपालJun 14, 2023 / 08:40 am

deepak deewan

chutti_budhwar.png

एक दिन का अवकाश का आदेश जारी

भोपाल. सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल में सोमवार शाम लगी आग में खासी तबाही हुई। इस आग में लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित शिकायतों की 12 हजार से ज्यादा फाइलें जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा कोविड काल में तैयार किया गया रिकार्ड इसी के साथ खाक हो गया। इस बीच सतपुड़ा भवन में लगने वाले सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की बुधवार की भी छुट्टी घोषित कर दी गई है।

भवन में आग शॉर्ट शर्किट से लगना बताई जा रही है। आग लगने वाले भवन में स्वास्थ्य संचालनालय, आदिम जाति कल्याण और परिवहन की शाखा का कामकाज किया जाता है। सरकार के पास सभी सिस्टम आग बुझाने में फेल होते रहे, आखिर में सेना की टीम ने मंगलवार सुबह 8 बजे तक यानि २० घंटे बाद आग पर काबू पाया।

आग बुझाने में सभी सिस्टम फेल होने से नुकसान हुआ है। आग बुझाने के लिए करोड़ों रुपए के टेंडर से लेकर मशीनों की खरीदारी की। इसके लिए बाकयदा सरकार ने 30 करोड़ का बजट दिया है और 13 करोड़ रुपए आग बुझाने वाले यंत्रों के रखरखाव पर खर्च कर रही है जबकि हाकीकत में 30 साल पहले खरीदे सिस्टम के भरोसे ही आग बुझाने की कवायद जारी है।

चारों मंजिलों पर लकड़ी व कागज का सामान ज्यादा था। छठी मंजिल पर अभी रिनोवेशन हुआ है। यहां सभी फर्नीचर, एसी, अलमारी आदि सामान नया था। प्लास्टिक, फोम का उपयोग भी किया था। 10 करोड़ से किए जा रहे रिनोवेशन में फायर सेफ्टी सिस्टम को शामिल नहीं किया गया।

मंगलवार को सतपुड़ा भवन में लगने वाले सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी घोषित कर दी गई थी। अब बुधवार को भी इन सभी विभागों के अफसरों अवकाश रहेगा। इसके आदेश मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को अलग दफ्तरों में व्यवस्था की गई है।

https://youtu.be/ho4lwYAdc0k

Hindi News / Bhopal / अधिकारियों-कर्मचारियों की मौज, सरकार ने घोषित कर दी बुधवार की छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो