अतिथि शिक्षक भर्ती guest teacher recruitment ऐसे समझें…
इसके लिए उन्हें आॅनलाइन कॉलेज चुनकर लॉक करना होगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर अतिथि शिक्षकों/विद्वान को कॉलेजों का आवंटन Allocation of colleges किया जाएगा, जो उच्च शिक्षा Higher education विभाग 18 जनवरी को करेगा।
वहीं इसके बाद 20 जनवरी से ये सभी अतिथि शिक्षक/विद्वान अपना पदभार संभाल लेंगे।
वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Eligibility test में सफल हुए विज्ञान विषय के उम्मीदवारों में भर्ती प्रक्रिया में अपनाए गए स्कूल शिक्षा विभाग School Education Department के मापदंड को लेकर नाराजगी है। जबकि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए तय की गई न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष को लेकर युवाओं में आक्रोश बना हुआ है।
दरअसल माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Secondary teacher Eligibility test में सफल हुए विज्ञान विषय के उम्मीदवारों ने हाल में ही लोक शिक्षण संचनालय Public education directorate में अधिकारियों से मिलकर नीति को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 (राइट टू एजुकेशन RTE ) के अनुसार भर्ती करने की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर पीईबी peb द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए जारी नियमावली में आवेदन करने वाले की न्यूनतम आयु 21 साल तय की गई है।
ऐेसे में माना जाता है कि इस नियम Rule के चलते हजारों उम्मीदवार जिनकी आयु 20 वर्ष है, वहीं परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे।
ऐसे 20 वर्ष की उम्र के कई उम्मीदवारों का कहना है कि उन्होंने 18 साल की उम में 12वीं पास करने के बाद 2 साल का डीएड कोर्स D.Ed course किया है। जिसके चलते अब उनकी आयु 20 वर्ष है।