फ्री में मिलेगा सिलेंडर…
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के फैले प्रकोप से बचने के लिए सरकार ने 21 दिनों के लॉक डाउन करने में सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब परिवारों को हो रही है। इसके चलते सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को अप्रैल, मई और जून माह में एक-एक 14 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर फ्री देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा, जो विभिन्न गैस एजेंसियों के माध्यम से पंजीकृत हैं।
पीएम मोदी के आदेश के बाद जरूरतमंद लोगों को सिंलिडर मिलने की देरी न हो इसलिए सभी क्रेंदिय मंत्रियों को अपने घर से या जरूरत पड़ने पर मंत्रालय के दफ्तरों से अधिकारियों के साथ प्लानिंग कर रहे है। जिससे कि लोगों को समय से सिंलेडर मिल सकें। इसके 730 जिलों के सभी डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर को वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए निर्देश दिए हैं।
मोबाइल से बुक होंगे सिलेंडर
उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से सिलेंडर बुक करा सकेंगे। इसके बाद उनके घर रिफील की होम डिलीवरी हो जाएगी। वह चाहे तो गैस एजेंसी जाकर भी फ्री सिलेंडर ला सकते हैं। उन्हें सिलेंडर प्राप्त करने और भुगतान की रसीद मिलेगी।