25 रुटों पर बस सेवा फ्री
भोपाल में कुल 25 रूट पर 368 सिटी बसें चलती हैं, जिनमें से 228 बसें इस सुविधा के लिए उपलब्ध होंगी। सभी बसें निशुल्क होंगी और इसमें बहनें अपने भाइयों से मिलने के लिए मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। महापौर ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह पहल भोपाल की बहनों को सशक्त बनाने और उन्हें सम्मानित करने के लिए की जा रही है। इस दौरान बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। भोपाल में रक्षाबंधन के अवसर पर यह पहली बार है जब सभी बसें निशुल्क होंगी। इससे पहले कुछ बसें ही निशुल्क होती थीं। इस बार सभी बसें निशुल्क होने से बहनों को बड़ी सुविधा होगी।किराया चुकाने की जरूरत नहीं
आपको ये भी बता दें कि राजधानी भोपाल की सिटी बसों में रोजाना डेढ़ लाख से अधिक लोग सफर करते हैं, जिनमें 40 फीसदी तक करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल हैं। रक्षा बंधन के दिन ये संख्या 70 हजार तक पहुंच सकती है। नौकरी पेशा के अलावा स्टूडेंट्स भी बसों से ही आना-जाना करती हैं। किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपए चुकाने होते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन पर उन्हें किराए के रूप में कुछ भी रकम चुकाने की जरूरत नहीं है।शहर की इन सड़कों पर रहेगी फ्री बस सर्विस
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड बसों (BCLL) के इन रुट्स पर रक्षाबंधन के दिन बसें बहनों (महिलाओं) के लिए फ्री रखी जाएंगी।-अवधपुरी
-न्यू मार्केट
-अयोध्या बायपास
-करोंद
-एमपी नगर
-मिसरोद
-मंडीदीप
-भोजपुर
-होशंगाबाद रोड
-कटारा हिल्स
-बैरागढ़ चिचली
-कोलार रोड
-गांधीनगर
-बंगरसिया
-रायसेन रोड
-लांबाखेड़ा
-नारियलखेड़ा
-भौंरी