script12 दिन की बेटी को ठंड से बचाने जलाई सिगड़ी, दम घुटने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत | four people of a family die in mandideep madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

12 दिन की बेटी को ठंड से बचाने जलाई सिगड़ी, दम घुटने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत

12 दिन की बेटी को ठंड से बचाने जलाई सिगड़ी, दम घुटने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत

भोपालJan 23, 2019 / 11:04 am

Manish Gite

mandideep

भोपाल। रायसेन जिले के मंडीदीप में मंगलवार रात को एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जबकि एक सदस्य जीवित बच गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में सभी की मौत दम घुटने से हुई है। बताया जा रहा है कि 12 दिन की बच्ची को ठंड से बचाने के लिए कमरे में सिगड़ी जलाई थी, इसके बाद दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

मंडीदीप में एक की परिवार के चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जबकि एक युवक की सांसें चलने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों में दो महिला, एक 12 साल का बच्चा और एक 12 दिन की बच्ची की लाश भी मिली है। कुछ लोगों का कहना है कि 12 दिन की बच्चों को ठंड नहीं लग जाए, इसलिए परिवार के सभी सदस्य कमरे में सिगड़ी जलाकर सो गए थे, संभवतः आक्सीजन की कमी और दम घुटने से चार सदस्यों की मौत हो गई।

 

MANDIDEEP

दो दिन से बंद था मकान
बताया जाता है कि जिस मकान में चार लाशें मिली हैं, वो दो दिन से बंद था। जब आसपास के लोगों को शक हुआ तो पुलिस को बुलाया गया, पुलिस ने देखा कि घर के दरवाजे भीतर से बंद हैं। खटखटाने पर कोई बाहर नहीं आया तो दरवाजा तोड़ा गया। भीतर जाते ही पुलिस बल भी हैरान रह गया। वहां चार लाशें पड़ी हुई थीं। जबकि 25 साल के एक युवक की सांसें चल रही थी।

सन्नू भूरिया है परिवार का मुखिया
परिवार के मुखिया का नाम सन्नू भूरिया पुत्र सुमारू भूरिया बताया जा रहा है। सन्नू सोनिक कंपनी में काम करता है, जो इस घटना में जीवित है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। जबकि मृतकों में पूर्णिमा पति सन्नू भूरिया (20) छत्तीसगढ़ के रहने वाले और दीपलता पति दिलीप ढीमर (40) वड़ेगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र, आकाश पिता दिलीप (11) और पूर्णिमा की 12 दिन की बच्ची शामिल हैं। सन्नू की हालत खराब होने के कारण उसे मंडीदीप में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर किया है।

कमरे में सिगड़ी मिलने से हादसे की आशंका
प्रथमदृष्टया कमरे में लाशों के साथ एक सिगड़ी भी मिली है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड की वजह से परिवार कमरे में सिगड़ी जलाकर सोया होगा, जिसके बाद ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई।

 

जांच में जुटी पुलिस
घटना की खबर लगते ही मंडीदीप पुलिस के साथ ही रायसेन से पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला भी मंडीदीप पहुंच गई हैं। जबकि एडिशनल एसपी समेत पुलिस बल पहुंच गया है। पुलिस जांच में जुट गई है कि यह हत्या है या कुछ और।

Hindi News / Bhopal / 12 दिन की बेटी को ठंड से बचाने जलाई सिगड़ी, दम घुटने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो