ये भी पढ़ें: MP को एक और बड़ी सौगात, 445 करोड़ रुपए में यहां बनेगा फोरलेन हाईवे
निर्माण की लागत 2768.72 करोड़ रुपये
कुल मिलाकर पांच सड़कें एमपी को यूपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जोड़ेंगी। सड़कों के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी गई है। इनके निर्माण की लागत 2768.72 करोड़ रुपये की आएगी। न्यू डेवलपमेंट बैंक से लोन लेकर इस धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। सड़को के बनने से मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी। उत्तर प्रदेश को एमपी से जोड़ने वाली सड़क की लंबाई 58.32 किमी होगी। यह सड़क बछोन-चंदला सरवई-गोरिहार-चंद्रपुरा होते हुए जाएगी और यूपी के बांदा में मटोंद को जोड़ेगी।
ये भी पढ़ें: MP को एक और बड़ी सौगात, इटारसी से 978 किमी. तक में बिछेगा नया रेलवे ट्रैक
मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ भी जुड़ेगा
वहीं मध्य प्रदेश को छत्तीसगढ़ जाने वालों को भी सहूलियत होगी। इन दो राज्यों को आपसे में जोड़ने के लिए 46.53 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क एमपी के अनूपपुर के गढ़ासरई से छत्तीसगढ़ के मुगेंली के पंडरिया तक जाएगी। इस सड़क के निर्माण के बाद दोनों राज्यों के बीच आवागमन आसान हो जाएगा।मध्यप्रदेश से राजस्थान भी जुडेंगा
उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान के लोगों को भी सहूलियत होगी। मध्य प्रदेश से तीन सड़कें राजस्थान सीमा से होते हुए तीन जिलों से जुड़ेंगी। एक सड़क एमपी में सिंगरौली जिले के नीमच से होते हुए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ तक जाएगी। दूसरी सड़क एमपी के झाबुआ जिले में थांदला से होते हुए राजस्थान के बासवाड़ा जिले के कुशलगढ़ को जोड़ेगी। तीसरा सड़क मार्ग गुना फतेहगढ़ से राजस्थान के बारा जिले के पारोन को जोड़ेगा। इसके अलावा एक अन्य सड़क मार्ग थांदला कुशलगढ़ की ओर जाते हुए भी बनाया जाएगा। यह मार्ग दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कोरिडोर को जोड़ेगा।