scriptबिना जूते-मोजे के खेलनेवाली ज्योति अब क्रोएशिया में दिखाएगी फुटबाल का हुनर | Football player Jyoti Chauhan Croatia International Football League | Patrika News
भोपाल

बिना जूते-मोजे के खेलनेवाली ज्योति अब क्रोएशिया में दिखाएगी फुटबाल का हुनर

देश की एकमात्र अनकेप्ड वुमन फुटबालर

भोपालSep 08, 2022 / 12:09 pm

deepak deewan

jyoti.png

भोपाल. मध्यप्रदेश की ज्योति चौहान क्रोएशिया इंटरनेशनल फुटबाल लीग में खेलती नजर आएगी. लीग 8 सितंबर से शुरू होगी. 23 साल की ज्योति दस साल की उम्र में बिना जूते और मोजे के खेलती थी. उन्होंने प्रदेश के लिए 12 नेशनल खेले हैं. दो बार मुंबई के क्लब से खेला. दो बार इंडिया कैंप में गईं हालांकि उनका भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ. पिछले साल गोकुलम केरला क्लब का हिस्सा बनकर इंडियन वुमन लीग का खिताब जीता. यहां से बेस्ट प्रदर्शन के बाद चुनिंदा खिलाडियों के केंप में जगह पाई. विदेशी कोचों ने भी उनकी प्रतिभा को देखा और यही कारण है कि उन्हें क्रोएशिया से लीग में खेलने का न्योता दिया गया है.

क्रोएशिया में 8 दिन के प्रशिक्षण के बाद अब वे एक साल के अनुबंध के तहत क्रोएशिया लीग में खेलेंगी. वे देश की एकमात्र अनकैप्ड प्लेयर हैं जो विदेशी लीग खेलने जाएंगी. कोच शैलेंद्र पाल ने बताया कि मूलतः धार की रहनेवाली ज्योति बहुत मेहनती प्लेयर हैं. उन्होंने बहुत संघर्ष कर यह मुकाम पाया है. पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी, बचपन से ही पिता का साया छूट गया था. उन्होंने बिना जूते-मोजे पहने ही खेलना प्रारंभ कर दिया. वे सुबह और शाम 5 घंटे तक प्रेक्टिस करती थीं. ज्योति ने बताया कि मैं भारतीय टीम में जगह बनाना चाहती हूं. इसलिए मौकों को गंवाना नहीं चाहती.

Hindi News / Bhopal / बिना जूते-मोजे के खेलनेवाली ज्योति अब क्रोएशिया में दिखाएगी फुटबाल का हुनर

ट्रेंडिंग वीडियो