scriptपीएम मोदी के हरी झंडी दिखाते ही एक साथ दौड़ीं पांच नई वंदे भारत ट्रेन | Five Vande Bharat train run together in 15 minutes after PM green flag | Patrika News
भोपाल

पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाते ही एक साथ दौड़ीं पांच नई वंदे भारत ट्रेन

मप्र की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर पांच वंदे भारत ट्रेनों को रवाना कर दिया है। आपको बता दें कि भोपाल में जहां पीएम मोदी ने खुद उपस्थित होकर दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है, वहीं तीन वंदे भारत ट्रेन देश के अन्य हिस्सों से रवाना हो चुकी हैं।

भोपालJun 27, 2023 / 11:06 am

Sanjana Kumar

vande_bharat_train.jpg

भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर पांच वंदे भारत ट्रेनों को रवाना कर दिया है। आपको बता दें कि भोपाल में जहां पीएम मोदी ने खुद उपस्थित होकर दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है, वहीं तीन वंदे भारत ट्रेन देश के अन्य हिस्सों से रवाना हो चुकी हैं। इन ट्रेनों को भी पीएम मोदी ने भोपाल से ही वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।

आपको बता दें कि पांच वंदे भारत ट्रेनों में से दो एमपी से चलेंगी। जबकि एमपी में पहले से ही एक वंदेभारत ट्रेन भोपाल से दिल्ली के लिए बीच चल रही है। अब दो वंदे भारत ट्रेनों को मिलाकर यहां से चलने वाली वंदेभारत ट्रेनों की संख्या तीन हो गई है। पांचों वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद देश में कुल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 23 हो जाएगी। वहीं दिल्ली-मुंबई के बाद मप्र तीसरा ऐसा राज्य बन गया है, जिसके नाम सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन होने का रिकॉर्ड रहेगा।

 

एमपी में इन रूटों पर चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेन

भोपाल से जबलपुर
मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल से जबलपुर को जोडऩे के लिए वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है। इससे दोनों शहर के बीच आवागमन करने वालों का समय बचेगा।

भोपाल से इंदौर
मध्य प्रदेश में दूसरी वंदे भारत भोपाल और इंदौर के बीच चलेगी। माना जा रहा है कि इससे रेलवे का बिजनेस बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के लिए एक और खुशखबरी, खाते में जमा होंगे 5000, जुलाई से पहले यहां करें आवेदन

इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ऑनलाइन और काउंटर आरक्षण बुकिंग शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि ये ट्रेन मंगलवार 27 जून से शुरू हो जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस सुहाने सफर की शुरुआत करेंगे। यही नहीं पहले दिन जो पैसेंजर्स इस ट्रेन में यात्रा करेंगे उन्हें इस सफर को यादगार बनाने गिफ्ट भी दिए जाएंगे।

3 घंटे 10 मिनट के सफर के लिए ये होगा किराया
इंदौर से भोपाल के बीच का सफर करने के लिए आपको वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयरकार क्लास (सीसी) में 810 रु. चुकाने होंगे। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया 1510 रु. रखा गया है। यह ट्रेन तीन घंटे 10 मिनट में सफर पूरा करते हुए आपको इंदौर से भोपाल पहुंचा देगी।

ये भी पढ़ें: साइकोलॉजिस्ट के पास नहीं जाना चाहते तो अब AI की मदद से तैयार इस Mobile APP से करें दोस्ती, घर बैठे चुटकियों में दूर कर देगा टेंशन

सप्ताह में छह दिन, रविवार को रहेगी छुट्टी
आठ कोच की इस ट्रेन में एसी चेयरकार श्रेणी और एग्जिक्यूटिव श्रेणी के कोच हैं। रेलवे बोर्ड ने इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन का समय और टाइम टेबल जारी कर दिया है। वंदे भारत ट्रेन फतेहाबाद होकर भोपाल का सफर तय करेगी। यह ट्रेन (20911) रविवार को छोड़कर बाकी दिनों में सुबह 6.30 बजे इंदौर से चलेगी और सुबह 7.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यहां केवल 5 मिनट का ठहराव लेकर सुबह 7.20 बजे उज्जैन से रवाना होकर 9.35 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20912 भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन रात 7.25 बजे भोपाल से चलकर रात 9.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी और पांच मिनट रुककर 9.35 बजे वहां से इंदौर के लिए रवाना होगी। रात 10.30 बजे इंदौर आ जाएगी।

एग्जिक्यूटिव श्रेणी कोच में आरामदायक सफर, 180 डिग्री घूम सकेगी चेयर
ट्रेन में पैसेंजर्स एग्जिक्यूटिव श्रेणी कोच में आरामदायक सफर का मजा ले सकेंगे। दरअसल एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर दी गई है, जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं। ट्रेन में खाने की सुविधा भी रहेगी। पारदर्शी ग्लास के कारण बाहर का नजारा पूरा दिखाई देगा।

पहले दिन सभी स्टेशन पर रुकेगी
ट्रेन के उद्घाटन के समय यह रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 10.30 बजे चलेगी और दोपहर 2.18 बजे इंदौर जंक्शन पहुंचेगी। लेकिन इस बीच यह ट्रेन भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी और उज्जैन में रुकेगी। यात्रा को यादगार बनाने के लिए उद्घाटन यात्रा के दौरान पश्चिम रेलवे यात्रियों को टोपी और कीचेन जैसी यादगार वस्तुओं के साथ-साथ स्मारिका टिकट भी दिया जाएगा।a

Hindi News / Bhopal / पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाते ही एक साथ दौड़ीं पांच नई वंदे भारत ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो