पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, राजधानी भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर ए साईं मनोहर हो सकते हैं, जबकि भोपाल के पहले ज्वाइंट कमिश्नर रुचिवर्धन और सुशांत सक्सेना हो सकते हैं। इसके साथ ही, आर्थिक नगरी इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी नियुक्त किये जा सकते हैं। वहीं, पहले ज्वाइंट कमिश्नर का पदभार कृष्णावेणी और डॉ. आशीष को सौंपा जा सकता है।
पढ़ें ये खास खबर- अतिक्रमण- अवैध खनन से घुटने लगा जीवनदायिनी का दम
देश शाम तक पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने की उम्मीद
बता दें कि, राज्य शासन की ओर से पुलिस कमिश्नर सिस्टम का ड्राफ्ट फाइनल करके सीएम के पास भेजा था, जिसे सीएम से मंजूरी मिल चुकी है और अब विधि विभाग इस ड्राफ्ट का आखिरी बार परीक्षण कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि, गुरुवार देर शाम तक भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी जाए।
पुलिस कमिश्नर प्रणाली में पुलिस को मिलेंगे ये अधिकार