scriptपं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का पहला दिन, बोले-घर में बनाओगे अनुशासन तो पैदा नहीं होगा दुशासन | First day of Shiv Mahapuran Katha of Pandit Pradeep Mishra in bhopal | Patrika News
भोपाल

पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का पहला दिन, बोले-घर में बनाओगे अनुशासन तो पैदा नहीं होगा दुशासन

भोपाल के करोंद इलाके में शुरु हुई सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा..14 जून को होगा समापन

भोपालJun 10, 2023 / 10:37 pm

Shailendra Sharma

pandit_pradeep_mishra.jpg

भोपाल. भोपाल के करोंद इलाके शनिवार से सीहोर के कुबरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा शुरु हो गई है। कथा के पहले ही दिन पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कथा स्थल पर लगाया गया विशाल पंडाल पूरी तरह से खचाखच भरा नजर आया। भीषण गर्मी के बावजूद कथा के दौरान भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आए।

‘घर में बनाओगे अनुशासन तो पैदा नहीं होगा दुशासन’
कथा के पहले दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा सुनाते वक्त दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड का जिक्र भी किया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। फिर साक्षी के साथ जो हुआ, वह किसी बच्चे के साथ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर हम घर में बनाएंगे अनुशासन तो पैदा नहीं होंगे दुशासन। अपने बच्चों को हर हाल में संस्कारित बनाइए। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने धर्म जाति के नाम पर होने वाले भेदभाव को लेकर कहा रक्त सिर्फ रक्त होता है वो किसी जात का नहीं होता और जब हम परमात्मा के द्वार पर पहुंचते हैं तो वहां जाति नहीं बल्कि कर्म देखा जाता है।

 

यह भी पढ़ें

‘लाड़ली बहना’ योजना पर बड़ा अपडेट, खाते में एक नहीं 3000 हजार रुपए आएंगे



कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए की गईं विशेष सुविधाएं
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में जुटने वाली लाखों लोगों की भीड़ को देखते हुए करोंद इलाके में 55 एकड़ में पंडाल लगाया गया है और 200 एकड़ में गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पंडाल के चारों ओर एक हजार नल लगाए गए हैं जिससे गर्मी में किसी भी भक्त को पानी के लिए भटकना न पड़े। पंडाल में गर्मी को देखते हुए 300 से ज्यादा पंखे-कूलर लगाए गए हैं साथ ही वाटर स्प्रिंकलर भी लगाए गए हैं जिससे पंडाल में ठंडक बनी रहे। 100 से ज्यादा बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं जिससे कि दूर से भी आराम से भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा को देख सकें व कथा सुन सकें। इतना ही नहीं रोजाना 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था भी की जा रही है और भोजन बनाने के लिए 100 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं।

देखें वीडियो- कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने भगवान हनुमान को बताया आदिवासी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lnqo0

Hindi News / Bhopal / पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का पहला दिन, बोले-घर में बनाओगे अनुशासन तो पैदा नहीं होगा दुशासन

ट्रेंडिंग वीडियो