भाजपा नेता ने मतदान का बनाया मजाक
वायरल वीडियो भोपाल की बैरसिया तहसील के खितवास गांव का है इसमें जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर अपने नाबालिग बेटे के द्वारा वोट डलवाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं भाजपा नेता विनय मेहर ने बेटे के वोट डालने का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
href="https://www.patrika.com/shivpuri-news/patwari-obscene-dance-video-got-viral-harassed-bar-dancer-girl-18681050" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/shivpuri-news/patwari-obscene-dance-video-got-viral-harassed-bar-dancer-girl-18681050" target="_blank" rel="noopener">Patwari Dance Video: ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर डांस करते हुए पटवारी ने डांसर के साथ की गंदी हरकत, मचा बवाल
कलेक्टर ने लिया एक्शन
भाजपा नेता द्वारा मतदान का मजाक बनाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद भोपाल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार दोपहर बैरसिया SDM आशुतोष गोस्वामी को इस मामले की जांच सौंपी थी। जिसके बाद गोस्वामी ने करीब तीन घंटे में ही जांच पूरी कर आरोपी भाजपा नेता विनय मेहर पर बैरसिया थाने में FIR दर्ज कराई है। इसके साथ ही पोलिंग बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच कर दिया गया है।
देखें वीडियो-