दिग्विजय ने किया ट्टवीट-राजनीति चमकाने झूठ का सहारा
पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ट्टवीट कर लिखा- भाजपा हमारे वक्तव्यों को एडिट कर बदनाम करती हैं। यह इसका ज्वलंत उदाहरण है। क्या यह जुर्म नहीं है? क़ानूनी सलाह ले कर, मैं जिन भाजपा नेताओं ने इसे प्रचारित किया है उनके ख़िलाफ़ एफआइआर भी करूंगा और मानहानि का दावा भी करूंगा। इसी के साथ उन्होंने लिखा-समूचे देश में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ इसी तरह आधे-अधूरे वीडियो चलाकर भाजपा नेता कांग्रेस के खिलाफ माहौल तैयार करते हैं और अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठ फैलाने का काम करते हैं।
गृहमंत्री ने दिया करारा जवाब पूर्व सीएम के ट्टवीट के बाद गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी दिग्विजय सिंह को टैग करते हुए जवाब दिया है, इस प्रकार सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ गई है, जिसमें लोगों के कमेंट्स भी आने लगे हैं।