आपको बता दें कि, रमाकांत अपने परिवार के साथ शहर के अन्ना नगर इलाके में रहते थे। दोपहर में समय उनके घर में रखे गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया। गनीमत ये रही कि, हादसे के समय घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। एक घर में लगी आग ने धीरे – धीरे तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस का शुरुआती पड़ताल के अनुसार मानना है कि, झुग्गी बस्ती होने की वजह से आग आग ने तेजी से फैलते हुए रोद्र रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आे तीन मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
यह भी पढ़ें- तेजी से मानसिक रोगी हो रहे लोग, चौंका देंगे मेंटल असाइलम के आंकड़े
पीड़ित परिवारो का रो – रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते पूरे घर जलकर खाक हो चुके थे। गनीमत रही कि, आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई न ही को घायल है। लेकिन, तीनों घरों में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। पीड़ित परिवारो का रो – रोकर बुरा हाल है। मंत्री विश्वास सारंग ने पीड़िता परिवार को मदद का आश्वासन दिया है।