वैक्सीनेशन शुरू होने के एक साल होने के बावजूद लोग अब भी इससे कतरा रहे हैं। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर में पॉजिटिव होने वाले मरीजों में 17 फीसदी मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक कोरोना टीका ही नहीं लगवाया है। यह चौंकाने वाली जानकारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से सामने आई है।
यह भी पढ़ें- क्या फिर बदलने वाला है वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम?
टारगेट से तीन लाख ज्यादा वैक्सीनेशन
हारानी की बात तो ये भी है कि, भोपाल में वैक्सीनेशन टारगेट से तीन लाख ज्यादा हो चुका है, इसके बावजूद सेंटर पर ऐसे लोग पहुंच रहे हैं, जिन्होंने अबतक एक भी टीका नहीं लगवाया है। अधिकारियों का कहना है कि, वैक्सीनेशन के लिए 19.50 लाख का लक्ष्य रखा गया था। शहर में बाहरी लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं, जिससे शहर का संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें- ये है बुलों का ‘विक्की डोनर’, देशभर में इसके हैं पोने 2 लाख से ज्यादा बच्चे
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. पराग शर्मा का कहना है कि, वैक्सीन ही वायरस के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी डेवलप कर रही है। वायरस के शरीर में प्रवेश करते ही टी सेल्स एक्टिव हो जाते हैं, जो वायरस को रोकने का काम करते हैं। वैक्सीन लगने के बाद वायरल इंफेक्शन होता है, लेकिन गंभीर नहीं हो पाता। इसलिए वैक्सीन तो सबके लिए जरूरी है।
बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, पुलिया के नीचे गिरा ट्रक – देखें Video