18 दिन में परिवार खत्म
जानकारी के मुताबिक ऐशबाग इलाके में रहने वाला दीपक इंडरइंड बैंक में गाड़ी फाइनेंस का काम करता था। सोमवार की शाम जब दीपक का भाई उसके घर पहुंचा तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी दीपक ने दरवाजा नहीं खोला। भाई विकास ने पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो दीपक साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर चुका था। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की । पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। दीपक के भाई विकास ने बताया कि दीपक की शादी नौ महीने पहले ही हुई थी और महज 18 दिनों के अंदर उसकी जिंदगी में ऐसा तूफान आया कि पूरा परिवार ही तबाह हो गया। 18 दिन पहले 15 सितंबर को दीपक की पत्नी हेमलता ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी दीपक इस गम से उभर ही रहा था कि 21 सितंबर को मां का भी निधन हो गया। पहले पत्नी और फिर मां की मौत ने दीपक को बुरी तरह से तोड़ दिया था और वो खुद को अकेला महसूस करता था।
हाईप्रोफाइल लाइफ जीने वाले नामी व्यापारी ने किया सुसाइड, फ्लैट में मिली लाश
सुसाइड नोट में ये लिखा..
पुलिस को घटनास्थल से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें दीपक ने लिखा है कि अब तो मां भी नहीं रही, पहले तो हर रोज मां के पैर छूकर घर से निकलता था, अब किसके पैर छूकर निकलूंगा’। परिजन के मुताबिक दीपक और हेमलता की शादी 7 जनवरी को हुई थी। पत्नी के सुसाइड करने के बाद से दीपक उदास रहने लगा था। फिर मां के निधन ने तो उसे पूरी तरह से तोड़ दिया और आखिरकार उसने उसी जगह जहां पत्नी ने फांसी लगाई थी साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।