scriptदस साल बाद निकली आबकारी आरक्षक भर्ती, 10 दिसंबर से भरे जा सकेंगे आवेदन | Excise constable recruitment 2022, Application can fill from 10 Dec. | Patrika News
भोपाल

दस साल बाद निकली आबकारी आरक्षक भर्ती, 10 दिसंबर से भरे जा सकेंगे आवेदन

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। आबकारी विभाग, मध्यप्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक (कार्यपालिक) की सीधी भर्ती एवं बैकलाग सीधी भर्ती के लिए चयन परीक्षा के संबंध में नियमावली और विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि विभाग ने यह भर्ती 10 साल बाद निकाली है।

भोपालNov 21, 2022 / 05:17 pm

shailendra tiwari

excise_constable_recruitment.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने करीब दस साल बाद आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। आबकारी विभाग, मध्यप्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक (कार्यपालिक) की सीधी भर्ती एवं बैकलाग सीधी भर्ती के लिए चयन परीक्षा के संबंध में नियमावली और विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं । आप 10 दिसंबर से इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन भर सकेंगे। वहीं आवेदन भरने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर निर्धारित की गई है। वहीं आवेदन में संशोधन करने के लिए 10 दिसंबर से 29 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

आयु सीमा में छूट न मिलने से अभ्यर्थी नाराज
आवेदन और परीक्षा से संबंधित नियमपुस्तिका मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें उल्लेखित सभी नियमों व जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरा जाना चाहिए। वहीं इस भर्ती में आयु सीमा में अन्य भर्ती की तरह छूट नहीं दी गई है, क्योंकि यह वर्दीधारी सर्विस है। विभाग के इस नियम से अभ्यर्थी नाराज हैं। उनका कहना है कि वर्दीधारी सर्विस के लिए भर्तियां कोविड-19 के पहले से ही कम आ रही हंै। वर्दीधारी सर्विस में आयु सीमा में छूट दी जानी चाहिए। अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस आरक्षक भर्ती भी 2017 के बाद 2020 में निकली थी। इसका नवंबर 2022 में रिजल्ट आया है। इस भर्ती को निकले दो साल हो गए हैं। वे लगातार वर्दीधारी पदों पर होने वाली भर्ती में आयु सीमा में छूट देने की बात कर रहे थे, लेकिन नहीं किया गया। इससे कई अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: MP की आरती पहुंचेगी उज्बेकिस्तान, करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

ये भी पढ़ें: एमपी में ‘पोपी हस्क’ से ‘हाईप्रोफाइल ड्रग’ तक पहुंचा नशे का कारोबार, चौंका देंगे ये फैक्ट

नियमावली में यह लिखा है
आबकारी आरक्षक की भर्ती के लिए जारी नियमावली में लिखा गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 18 सितंबर द्वारा निर्धारित आयु सीमा में छूट का प्रावधान वर्दीधारी पदों पर लागू नहीं है। इसे लेकर उम्मीदवारों का कहना है कि इस पत्र में किसी विशेष विभाग का नाम नहीं है। यह सभी विभागों के लिए हैं। इसमें आबकारी विभाग भी आता है।

20 फरवरी को दो पाली में होगी परीक्षा
आबकारी आरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 20 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच आयोजित की जाएगी। प्रदेश के दस परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। इन परीक्षा केंद्रों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा एवं सीधी शामिल हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fp7j4

Hindi News / Bhopal / दस साल बाद निकली आबकारी आरक्षक भर्ती, 10 दिसंबर से भरे जा सकेंगे आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो