scriptबड़ा तालाब में फिर मिलेगा क्रूज का मजा, लहरों पर शुरू होगी सवारी | Enjoy the cruise again in Bada Talab Bhopal | Patrika News
भोपाल

बड़ा तालाब में फिर मिलेगा क्रूज का मजा, लहरों पर शुरू होगी सवारी

दोपहर 3. 30 बजे होगा शुरू, लाइटिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान, 36 दिन बाद फिर बड़ा तालाब की लहरों पर सवारी करेगा क्रूज

भोपालSep 27, 2022 / 11:44 am

deepak deewan

cruise.png
भोपाल. बड़ा तालाब में एक बार फिर क्रूज का मजा मिलेगा. क्रूज की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे. यहां मंगलवार को क्रूज की लहरों पर सवारी शुरू होगी. क्रूज
लेक प्रिंसेज लहरों की सवारी करता नजर आएगा। विश्व पर्यटन दिवस पर यह सौगात दी जा रही है.
मंगलवार को दोपहर.3.30 बजे पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया व एमडी एस विश्वनाथन फ्लैग ऑफ कर इसे फिर शुरू करेंगे। क्रूज के रेनोवेशन वर्क में इस बार लाइटिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है। फॉल्स सीलिंग को स्टाइलिश तरीके से डिजाइन कर वुडन टच दिया गया है। इसमें ज्यादा पॉवर की एलइडी लाइट्स लगी हैं जो तालाब के बीच क्रूज का आकर्षण बढ़ाएगी। ज्ञातव्य है कि 22 अगस्त को बारिश से क्रूज डूबने के कारण इसका फर्नीचर खराब हो गया था। रेनोवेशन में सभी गेट और खिड़कियों को बदला गया। खिड़कियों में टफेंड ग्लास लगाए गए हैं। इससे तालाब, वीआइपी रोड और वन विहार की हरियाली को पर्यटक ज्यादा बेहतर तरीके से निहार सकेंगे। मंगलवार को क्रूज पूरे 36 दिन बाद फिर शुरू होगा।
कलियासोत नदी किनारे निर्माण
इधर कलियासोत नदी किनारे एक बार फिर मिट्टी का भराव कर प्लाटिंग का काम शुरू हो गया है। कोलार दानिशकुंज ब्रिज पार करते ही बायीं ओर नदी किनारे से डंपरों से मिट्टी भरकर जगह को जेसीबी से समतल किया जा रहा है। नदी किनारे मिट्टी का भराव बीते करीब चार दिन से बेहद तेजी से किया जा रहा है। यहां करीब 20 हजार वर्गफीट का प्लॉट तैयार होगा। ये स्थिति तब है जब मास्टर प्लान में नदी किनारे से 33 मीटर तक निर्माण पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

Hindi News / Bhopal / बड़ा तालाब में फिर मिलेगा क्रूज का मजा, लहरों पर शुरू होगी सवारी

ट्रेंडिंग वीडियो