यह बोले विद्यार्थी
विद्यार्थियों का कहना है कि सरकार में बीते माह जनरल प्रमोशन की बात कही थी, लेकिन अब तक इस मामले में शासन स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। इंजीनियरिंग विद्यार्थियों का साफ कहना है कि यदि चालू शैक्षणिक सत्र की परीक्षाओं पर सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती है तो लाखों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लग जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने इस मामले में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ई-मेल के जरिए विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए राहत की मांग की है। एबीवीपी ने सरकार से मांग की है कि इंजीनियरिंग सहित सभी विषयों के विद्यार्थियों के साथ नियमों को शिथिल कर सरकार को सहयोग करना चाहिए ताकि चालू शैक्षणिक सत्र की पिछड़ रही पढ़ाई के बावजूद विद्यार्थियों का नुकसान होने से बचाया जा सके। इस मामले में तकनीकी शिक्षा संचालनालय के डायरेक्टर प्रोफेसर वीके सिंह का कहना है कि सरकार गंभीरता से विद्यार्थियों के हित में विचार कर रही है एवं जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्णय लिए जाएंगे।