जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत पश्चिम क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बकायदारों के बैंक खाते तक सीज कर रही है। जबकि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पिछले एक महीने में 50 हजार कनेक्शन काट चुकी है। इसके बावजूद बकायदार सक्रिय होते जा रहे है। विभाग ने इंदौर, भोपाल, देवास, सागर संभाग, उज्जैन संभाग और निवाड़ी समेत करीब 15 जिलों में बकायादारों के खिलाफ कुर्की कारवाई करते हुए उनके खाते सीज कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- कुमार विश्वास का विवादित बयान : बोले- RSS अनपढ़ और वामपंथी कुपढ़, मच गया बवाल
बकायदारों की बाइक, कार और ट्रेक्टर तक जब्त कर रही कंपनी
वहीं, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी कार्रवाई करते हुए बुंदेलखंड क्षेत्र के कई जिलों कारवाई की है। इस दौरान यहां भी कई बकायदारों के खाते सीज किये जा चुके हैं। बता दें कि, अब तक पुराने बकायादारों, डिफाल्टरों से करीब 25 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं, जिसके बाद अब 253 से अधिक बकायदार पर कुर्की कार्रवाई की गई है। यहां तक की उनकी बाइक, कार और ट्रैक्टर समेत घर का सामान तक जब्त किया गया है।