scriptएक बार फिर से कैश काउंटर में जमा हो सकेगा बिजली बिल | Electricity bill will be able to be deposited in cash counter | Patrika News
भोपाल

एक बार फिर से कैश काउंटर में जमा हो सकेगा बिजली बिल

2 महीने पहले कंपनी ने यह काउंटर बंद कर दिए थे…..

भोपालMay 25, 2021 / 06:37 pm

Astha Awasthi

electricity_with_logo.png

Electricity bill

भोपाल। राजधानी में बिजली बिल (Electricity bill) जमा करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब पहले की तरह फिर से जो भी बिजली उपभोक्ता कैश काउंटरों पर बिलों का भुगतान करना चाहते हैं, उनके लिए बिजली कंपनी ने राहत दी है। कंपनी ने शहर में फिर से कैश काउंटर चालू कर दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 2 महीने पहले कंपनी ने यह काउंटर बंद कर दिए थे।

MUST READ: यात्रियों के लिए जरुरी खबर, अब ट्रेन में सफऱ के लिए रखनी होगी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट

Electricity bill of lakh rupees left for panchayats, disconnected electricity connections of Acholi Panchayat
IMAGE CREDIT: gopal khemuka

इस बारे में कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इन काउंटरों पर उपभोक्ताओं को कंप्यूटर जनरेटेड रसीद दी जाएगी। वहीं पीओएस मशीनों के जरिए भी भुगतान किया जा सकेगा। भोपाल शहर में 4.50 लाख में से 1.30 लाख उपभोक्ता इन्हीं काउंटरों पर बिल भरते थे।

कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में बिजली लाइनों का डिजिटल गूगल मैप तैयार किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि कंपनी के कॉल सेंटर पर आने वाली बिजली गुल संबंधी शिकायतों के निपटारे का रिस्पॉन्स टाइम भी कम किया जाए।

ऑनलाइन भी कर सकते हैं भुगतान

– कंपनी पोर्टल- नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, ईबीपीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि।

– गूगल पे, अमेजान पे, फोन पे, पेटीएम एप एवं बेवसाइट

– उपाय मोबाइल एप

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81gand

Hindi News / Bhopal / एक बार फिर से कैश काउंटर में जमा हो सकेगा बिजली बिल

ट्रेंडिंग वीडियो