बैरागढ़ के बाजारों में कचरा न फैले इसके लिए व्यापारियों ने अपने स्तर पर डस्टबिन रखवाए थे। दुकान के आसपास फैलने वाला कचरा इन्हीं डस्टबिन में जमा हो रहा है। यहां पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से भी इस दिशा में काम हो रहे हैं। संस्था के साबू रीझवानी सहित दो दर्जन से ज्यादा लोग इस प्रयास में जुटे हैं। ये कई सामाजिक कार्यों को भी अंजाम दे रहे हैं। जन जागरण चलाकर लोगों को मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करने की अपील की जा रही है।
जब कोई नहीं आया साथ तो अकेले ही जुट गए राजधानी के सैफउद्दीन ने अकेले ही शहर की सफाई के लिए पहल की। हफ्ते में एक दिन रेलवे स्टेशन पर जाते हैं। वहां सफाई करते हैं। स्वच्छता में रेलवे का सहयोग करने इन्हें पुरस्कृत भी किया जा चुका है। नूरमहल निवासी सैफउद्दीन ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पॉलीथिन और पानी की खाली बॉटल्स देख इन्होंने यहां सफाई की शुरुआत की। शहर के कई और हिस्सों में भी इन्हें झाडू लगा लोगों को अपने शहर की सफाई के लिए जागरूक होने का संदेश दिया। इस तरह के कई और भी लोग हैं जो शहर को साफ रखने की दिशा में आम लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं। ये बता रहे हैं कि अगर वे केवल अपने आसपास के क्षेत्र पर ध्यान दें तो पूरा शहर साफ हो सकता है।