scriptपासपोर्ट फीस में 10 प्रतिशत की छूट, 8 से कम और 60 से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगा फायदा | Passport fees slashed for those under 8 years, above 60 | Patrika News
71 Years 71 Stories

पासपोर्ट फीस में 10 प्रतिशत की छूट, 8 से कम और 60 से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगा फायदा

देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा आठ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पासपोर्ट शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

भोपालJun 23, 2017 / 05:13 pm

Kamlesh Sharma

Sushma Swaraj

Sushma Swaraj

 देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा आठ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पासपोर्ट शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह घोषणा शुक्रवार को यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट कानून के अमल में आने के पचास वर्ष पूरे होने के मौके पर आयेजित एक कार्यक्रम में की। 
पासपोर्ट कानून 1967 में अमल में आया था। सुषमा स्वराज ने कहा कि अब कोई व्यक्ति यह बात स्वत: सत्यापित करके कि वह ‘किसी आपराधिक कृत्य में शामिल नहीं रहा है, और आधार या राशन कार्ड की प्रति जमा कर जल्दी से जल्दी पासपोर्ट हासिल कर सकेगा। 
पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया बाद में पूरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पासपोर्ट की खातिर आवेदन करने के लिए किसी व्यक्ति को 50 किलोमीटर से दूर नहीं जाना पड़े। इसे ध्यान में रखते हुए अब तक 251 डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट अब अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी छापे जाएंगे।

Hindi News / 71 Years 71 Stories / पासपोर्ट फीस में 10 प्रतिशत की छूट, 8 से कम और 60 से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो