रेल फैंस ऑफ भोपाल ग्रुप ने डिजायन किया बोर्ड
इस ट्रेन में सबकी नजर एक जगह पर जाकर टिक गई, वो था ट्रेन का बोर्ड… उत्कृष्ट रैक के साथ रवाना हुई इस ट्रेन का बोर्ड भी नए अंदाज में था। इसको रेल फैंस ऑफ भोपाल ग्रुप के युवाओं ने डिजायन किया है। ग्रुप के सदस्य अभिषेक जोग ने बताया कि ट्रेन के बोर्ड पर सिर्फ भोपाल एक्सप्रेस लिखा अच्छा नहीं लग रहा था लिहाजा हमनें इस ट्रेन के ओरिजनल नाम को ध्यान में रखते हुए इसका बोर्ड डिजायन किया। इस पर एक ओर राजा भोज और दूसरी ओर लाल किले की फोटो है। इसके लिए हमने खुद रेलवे को अप्रोच किया था। इस ट्रेन का नाम शान-ए-भोपाल रखा गया था, वो भोपालवासियों के लिए सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक इमोशन है।
इसी साल 23 मई को इस ट्रेन ने 20 साल पूरे किए थे तो हमने इसका जन्मदिन भी मनाया था। बता दें, भोपाल एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन जिसे वर्ष 2003 में पहला आईएसओ-9002 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था। यह ट्रेन 23 मई 1999 से संचालित हो रही है। यह ट्रेन अपनी टाइम पंक्चुएलिटी, स्पीड और मेंटेनेंस के लिए जानी जाती थी।