scriptजानिए, आखिर किसने डिजायन किया शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस का बोर्ड | Do You Know who designed the board of Shan-e-Bhopal Express | Patrika News
भोपाल

जानिए, आखिर किसने डिजायन किया शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस का बोर्ड

राजधानी भोपाल के रेल फैंस ऑफ भोपाल ग्रुप ने डिजायन किया बोर्ड

भोपालOct 15, 2019 / 11:07 pm

विकास वर्मा

Do You Know who designed the board of Shan-e-Bhopal Express

Do You Know who designed the board of Shan-e-Bhopal Express

भोपाल। देश की पहली आईएसओ सर्टिफाइड ट्रेन का तमगा प्राप्त कर चुकी 12155, 12156 शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को अब उत्कृष्ट रैक के साथ चलाया जा रहा है। भारतीय रेलवे के उत्कृष्ट परियोजना के रूप में विकसित उत्कृष्ट कोच पूर्णत: ईको फ्रैंडली हैं। इसमें पुराने कोचों में बदलाव कर बेहतर सुविधाओं के साथ नया रूप दिया गया है। उत्कृष्ट कोचों से सुसज्जित शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस को मंगलवार रात 9.15 बजे हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भोपाल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर भी मौजूद रहे।

 

Do You Know who designed the board of Shan-e-Bhopal Express

रेल फैंस ऑफ भोपाल ग्रुप ने डिजायन किया बोर्ड

इस ट्रेन में सबकी नजर एक जगह पर जाकर टिक गई, वो था ट्रेन का बोर्ड… उत्कृष्ट रैक के साथ रवाना हुई इस ट्रेन का बोर्ड भी नए अंदाज में था। इसको रेल फैंस ऑफ भोपाल ग्रुप के युवाओं ने डिजायन किया है। ग्रुप के सदस्य अभिषेक जोग ने बताया कि ट्रेन के बोर्ड पर सिर्फ भोपाल एक्सप्रेस लिखा अच्छा नहीं लग रहा था लिहाजा हमनें इस ट्रेन के ओरिजनल नाम को ध्यान में रखते हुए इसका बोर्ड डिजायन किया। इस पर एक ओर राजा भोज और दूसरी ओर लाल किले की फोटो है। इसके लिए हमने खुद रेलवे को अप्रोच किया था। इस ट्रेन का नाम शान-ए-भोपाल रखा गया था, वो भोपालवासियों के लिए सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक इमोशन है।

इसी साल 23 मई को इस ट्रेन ने 20 साल पूरे किए थे तो हमने इसका जन्मदिन भी मनाया था। बता दें, भोपाल एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन जिसे वर्ष 2003 में पहला आईएसओ-9002 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था। यह ट्रेन 23 मई 1999 से संचालित हो रही है। यह ट्रेन अपनी टाइम पंक्चुएलिटी, स्पीड और मेंटेनेंस के लिए जानी जाती थी।

Do You Know who designed the board of Shan-e-Bhopal Express

Hindi News / Bhopal / जानिए, आखिर किसने डिजायन किया शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस का बोर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो