script14 मार्च के बाद भूलकर भी न करें ये 5 काम, नहीं तो सालभर बिगड़ जाएंगे बने हुए काम, ये है वजह | do not do these five thing during holashtak | Patrika News
भोपाल

14 मार्च के बाद भूलकर भी न करें ये 5 काम, नहीं तो सालभर बिगड़ जाएंगे बने हुए काम, ये है वजह

14 मार्च के बाद भूलकर भी न करें ये 5 काम, नहीं तो सालभर बिगड़ जाएंगे बने हुए काम, ये है वजह

भोपालMar 12, 2019 / 12:53 pm

Astha Awasthi

 holi festival 2019

holi festival 2019

भोपाल। होली का त्योहार आने वाला है। सभी जगह इसकी तैयारियां शुरू हो चुका हैं। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि होली से पहले 8 दिनों का समय होलाष्टक कहा जाता है. होली के 8 दिन पूर्व फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से होलाष्टक लग जाता है जो पूर्णिमा तक जारी रहता है. ऐसे में इन 8 दिनों में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. होलाष्टक के इन 8 दिनों को वर्ष का सबसे अशुभ समय माना जाता है। इस बार होलाष्टक 13 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगे। 20 मार्च को होलिका दहन के साथ इसकी समाप्ति होगी।

pandit ji

पंडित जी बताते है कि होलाष्टक को ज्योतिष के नजरिए से एक प्रकार का दोष माना जाता है। जिसके कारण इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किये जाते हैं। पौराणिक विवरण के मुताबिक, होली के आठ दिन पूर्व अर्थात फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से प्रकृति में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है। इस नकारात्मक ऊर्जा के कारण ही सभी मांगलिक कामों में रोक लग जाती है। पंडित जी बताते है कि इस दिन के लिए ऐसा भी माना जाता है कि भगवान शिव ने होलाष्टक के पहले दिन कामदेव को भस्म कर दिया था क्योंकि कामदेव ने भगवान शिव की तपस्या भंग करने की कोशिश की थी।

pandit ji

बिल्कुल ना करें ये काम

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि होलाष्टक के 8 दिन किसी भी मांगलिक शुभ कार्य को करना शुभ नहीं होता है। इसलिए भूलकर भी कोई शुभ काम न करें। इस दौरान शादी, भूमि पूजन, गृह प्रवेश, हिंदू धर्म के 16 संस्कार, कोई भी नया व्यवसाय या नया काम शुरू करने से बचना चाहिए। होलिका दहन के बाद ही कोई भी शुभ कार्य का आरंम्भ करें।

Hindi News / Bhopal / 14 मार्च के बाद भूलकर भी न करें ये 5 काम, नहीं तो सालभर बिगड़ जाएंगे बने हुए काम, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो