कई गुना बढ़ गया वायु प्रदूषण
दीपावली पर की गई आतिशबाजी से एक ही रात में प्रदेश की हवा डेढ़-दो गुना बढ़ गई है। अनूपपुर, दमोह, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, जबलपुर, बैतूल, दमोह, खरगोन, मैहर, सागर, पन्ना और खंडवा में एक्यूआई 100 से नीचे था। वहीं सबसे एक्यूआई ग्वालियर में 408, इंदौर में 399 और रतलाम में 370 तक था। इससे एयर क्वालिटी पर गहरा असर पड़ा है।
इधर, मध्यप्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार शहर में सबसे प्रदूषण धूल के बारीक कणों से हो रहा है। जहां-जहां भी एक्यूआई लेवल बढ़ रहा है। वहां इसका सबसे प्रमुख कारण पीएम 2.5 ही है।
क्या है एक्यूआई
एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की गुणवत्ता को बताता है। जिससे पता चलता है कि हवा किन गैसों की कितनी मात्रा है। हवा की गुणवत्ता के आधार पर इसके लिए 6 कैटेगिरी बनाई गई है। जिसमें 0-50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है। 51-100 के बीच संतोषजनक माना जाएगा। इसके बाद 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 से लेकर 400 तक बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।