scriptएमपी में दिवाली पर बोनस न मिलने पर कर्मचारियों का हंगामा, पहुंची पुलिस | Diwali Bonus Gokuldas Garment Employee Protest For Not Getting Diwali Bonus | Patrika News
भोपाल

एमपी में दिवाली पर बोनस न मिलने पर कर्मचारियों का हंगामा, पहुंची पुलिस

Diwali Bonus: एक साल पूरा होने पर कर्मचारियों को दिया था दीपावली पर बोनस का आश्वासन..।

भोपालOct 31, 2024 / 05:46 pm

Shailendra Sharma

diwali bonus
Diwali Bonus: दीपावली के त्यौहार पर बोनस न मिलने से गुस्साए कर्मचारियों ने भोपाल में एक फैक्ट्री में जमकर हंगामा कर दिया। फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं ने काम बंद कर दिया और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगीं। पहले तो कंपनी के गार्डों ने महिलाओं को रोकने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो धक्कामुक्की करने लगे। जिसके कारण एक महिला को पैर में हल्की चोट आई है। मामला भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र अचारपुर की गोकुलदास गारमेंट फैक्ट्री का है।
बताया गया है कि गोकुलदास गारमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को इस बात का आश्वासन दिया गया था कि कंपनी के एक साल पूरा होने पर दीपावली पर बोनस दिया जाएगा। लेकिन जब दिवाली आई तो कंपनी बोनस का वादा भूल गई। कर्मचारियों ने बोनस की मांग की तो कंपनी प्रबंधन ने उनकी बात नहीं सुनी। जिससे नाराज कंपनी में काम करने वाले महिला व पुरुष कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें

पंडित प्रदीप मिश्रा की ये रील हो रही वायरल, बता रहे दीपावली की रात कर्जा उतारने का उपाय



काम बंद कर फैक्ट्री के कर्मचारी नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों के हंगामे को दबाने के लिए फैक्ट्री प्रबंधन ने सुरक्षा गार्ड का सहारा लिया और प्रदर्शन कर रही महिलाओं से धक्का मुक्की तक की गई जिसमें एक महिला के पैर में हल्की चोट आई है। वहीं फैक्ट्री में हो रहे हंगामे की खबर लगते ही ईटखेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया।

Hindi News / Bhopal / एमपी में दिवाली पर बोनस न मिलने पर कर्मचारियों का हंगामा, पहुंची पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो