scriptDiwali 2024: पटाखों के लिए आ गई गाइडलाइन, माननी पड़ेंगी ये 8 बातें | Diwali 2024: Guidelines have come for firecrackers, these 8 things will have to be followed | Patrika News
भोपाल

Diwali 2024: पटाखों के लिए आ गई गाइडलाइन, माननी पड़ेंगी ये 8 बातें

Diwali 2024: दुकानों में रख सकेंगे 100 किग्रा पटाखा, शर्त पर 1100 लाइसेंस, 20 बड़ी दुकानें भी लगेंगी

भोपालOct 20, 2024 / 01:19 pm

Astha Awasthi

Diwali 2024

Diwali 2024

Diwali 2024: दीपावली के अवसर पर शहर में 1100 से ज्यादा पटाखा दुकान लगाने के लिए जिला प्रशासन ने लाइसेंस जारी किए हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि अधिकतम 20 दिन के लिए एक दुकानदार एक दुकान के अंदर 100 किलो पटाखा और विस्फोटक सामग्री ही रख सकेगा। शहर में अलग-अलग स्थान पर पटाखा बाजार बनाए जाने के लिए जगह चिन्हित की गई हैं।
इसके अलावा फुटकर व्यापारी भी लाइसेंस लेकर दुकान लगा सकेंगे। शहर में हलालपुरा, बैरसिया, एमपी नगर, बिट्टन मार्केट सहित 20 थोक फटाका बाजार लगाए जा रहे हैं। पटाखों की कीमत निर्धारण और आपसी प्रतिस्पर्धा के दौरान ग्राहकों के हितों का ख्याल रखने के लिए सभी व्यापारियों को समझाइश दी गई है।
ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


अस्थाई लाइसेंस ऑन लाइन

पटाखा कारोबारियों से अस्थायी दुकानों के लाइसेंस के लिए एमपी ऑनलाइन से आवेदन बुलाए थे। अब तक भोपाल जिले से 1114 लाइसेंस के लिए आवेदन मिले हैं। 500 किलो के पटाखों की 20 आवदेन आए हैं। नर्मदापुरम रोड पर 11, करोंद में 2 और भानपुर की एक दुकान शामिल हैं। थोक कारोबारियों के लिए सालभर का लाइसेंस लेना होगा। जिले में 20 थोक दुकानें हैं। इनमें हलालपुरा 15, रेलवे फाटक करोंद, बैरसिया रोड में 1-1 और ग्राम बैरसिया में दो दुकानें है।

पटाखा दुकानों के लिए गाइड लाइन

● टीन शेड का निर्माण करें।

● अग्नि शमन यंत्र दुकान में अवश्य रखें।

● रेत की बाल्टियों का भी उपयोग कर सकते हैं।

● दो अस्थाई दुकानों कम-से-कम 3 मीटर की दूरी पर और सुरक्षित स्थल से कम-से-कम 50 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए।
● आतिशबाजी की दुकानें आमने-सामने नहीं होनी चाहिए।

● प्रकाश के लिए तेल लैम्प, गैस लैंप एवं खुली बिजली बत्तियों के इस्तेमाल में बैन है।

● यदि आपको बिजली की लाइन का उपयोग करना है, तो उसे दीवार या छत पर लगाएं।
● किसी प्रकार के तारों को लटकाने की अनुमति नहीं होगी।

Hindi News / Bhopal / Diwali 2024: पटाखों के लिए आ गई गाइडलाइन, माननी पड़ेंगी ये 8 बातें

ट्रेंडिंग वीडियो