scriptपुलिस विभाग में 60 पदों पर बिना लिखित परीक्षा होगी सीधी भर्ती, इन्हें मिलेगा लाभ | Direct recruitment will be done on 60 posts in police department | Patrika News
भोपाल

पुलिस विभाग में 60 पदों पर बिना लिखित परीक्षा होगी सीधी भर्ती, इन्हें मिलेगा लाभ

लिखित परीक्षा के बगैर होने वाली यह भर्ती कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर पद के लिए होंगी।

भोपालFeb 01, 2021 / 03:34 pm

Pawan Tiwari

पुलिस विभाग में 60 पदों पर बिना लिखित परीक्षा होगी सीधी भर्ती, इन्हें मिलेगा लाभ

पुलिस विभाग में 60 पदों पर बिना लिखित परीक्षा होगी सीधी भर्ती, इन्हें मिलेगा लाभ

भोपाल. मध्यप्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश में अब पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधी भर्ती दी जाएगी। इसके लिए खिलाड़ियों को कोई लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि खिलाड़ियों की सीधी भर्ती केवल पुलिस विभाग में होगी।
क्या कहा गृहमंत्री ने
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडियो से बात करते हुए कहा- गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश पुलिस में हर साल 60 पदों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों की सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है। लिखित परीक्षा के बगैर होने वाली यह भर्ती कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर पद के लिए होंगी।
अधिकारी भी होंगे शामिल
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खिलाड़ियो के चयन समिति में खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

मंत्री ने भी की थी अपील
हाल ही मैं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राम खेलावन पटेल ने कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से रचनात्मक कार्यों में सक्रिय रहकर सहयोग किये जाने का आव्हान किया था।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z16rx

Hindi News / Bhopal / पुलिस विभाग में 60 पदों पर बिना लिखित परीक्षा होगी सीधी भर्ती, इन्हें मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो