हर रोज 32 उड़ानें
अब तक राजाभोज एयरपोर्ट में 16 उड़ानें शामिल हैं। हर रोज यहां से 32 फ्लाइट(Bhopal Airport winter Schedule) संचालित होती हैं। एयरपोर्ट अर्थोरिटी की कोशिश है कि साल के खत्म होने तक इन शहरों के लिए 25 उड़ानें हो जाएं। एयरपोर्ट में फ्लाइट की संख्या बढ़ने से भोपाल एयरपोर्ट भी बड़े एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल हो जाएगा और यहां से हर रोज करीब 50 फ्लाइट संचालित होंगी।पहली बार भोपाल से 50 उड़ानों का संचालन
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, विंटर शेड्यूल में कुछ रूट पर कंपनियों ने स्लाट ले लिए हैं और कुछ प्रक्रिया में हैं। उम्मीद है कि भोपाल से रोजाना 50 नियमित उड़ानें फेरे लगाएंगी। 1 अक्टूबर से 24 घंटे एयरपोर्ट खुलने लगा है। जल्द ही इंटरनेशनल उड़ान शुरु होने की उम्मीद है।ये रहेगा डाउन फ्लाइटस् का शेड्यूल
इंडिगो पुणे रात्रि 3.40 बजे 27 अक्टूबर सेइंडिगो कोलकात्ता शाम 6.00 बजे 29 अक्टूबर से
इंडिगो गोवा दोपहर 3.20 बजे 1 दिसंबर से
फ्लायबिग दतिया सुबह 9.30 बजे 27 अक्टूबर से
एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली सुबह 7.55 बजे 15 जनवरी 25 से
एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरू सुबह 10.00 बजे 15 दिसंबर से
एयर इंडिया एक्सप्रेस मुंबई दोपहर 12.25 बजे 15 दिसंबर से
एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद दोपहर 2.30 बजे 15 दिसंबर से