आपको बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के साथ साथ जारी किए वीडियो के जरिये भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं लेकिन ना भूलें पहले हम हिंदुस्तानी। पहले हिंदुस्तानी फिर हम हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध, पारसी है। मित्रों’ लेकिन इस वीडियो को देखें और सोचें यह सारे निर्णय हमारे हित में हैं क्या ?’ बता दें कि, वीडियो में केंद्र सरकार की विफलताओं को गिनाया गया है।
गृहमंत्री का पलटवार
वहीं, दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी की ओर से भी पलटवार किया गया है। मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस में अब दो ही नेता बचे हैं। एक दिग्विजय सिंह जिनसे जनता पक गई है और दूसरे कमलनाथ से जनता थक गई है। कांग्रेस की सरकार आ जाए तो दिग्विजय कहते हैं हिंदू समझदार हैं और बीजेपी की सरकार में कहते हैं, हिंदू बे-वकूफ हैं।