scriptदिग्विजय के ट्वीट ने मचाई खलबली : बोले- ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं, लेकिन…’, गृहमंत्री बोले- एक पराऊ दूसरा थकाऊ | Digvijay singh tweet creat stir for himdus Home Minister narottam mishra react | Patrika News
भोपाल

दिग्विजय के ट्वीट ने मचाई खलबली : बोले- ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं, लेकिन…’, गृहमंत्री बोले- एक पराऊ दूसरा थकाऊ

– भाजपा के कट्टर हिंदुत्व पर कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड- दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मी- कहा- ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं, लेकिन…’- गृहमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा- एक पराऊ दूसरा थकाऊ

भोपालMay 02, 2023 / 02:04 pm

Faiz

News

दिग्विजय के ट्वीट ने मचाई खलबली : बोले- ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं, लेकिन…’, गृहमंत्री बोले- एक पराऊ दूसरा थकाऊ

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतक दलों ने कमर कस ली है। वहीं, कांग्रेस और भाजपा के बीच बीच हिंदुत्व को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी के कट्टर हिंदुवादी विचारों के जवाब में कांग्रेस भी अब साफ्ट हिदुत्व कार्ड खेल रही है। एक दिन पहले ही, कांग्रेस की बैठक में सनातन पर बोलने / भाषण देने पर जोर दिया गया। वहीं, आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिंदूत्व मामले को लेकर ट्वीट किए गए वीडियो ने प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। वहीं, कांग्रेस की ओर से वार हुआ तो भाजपा की तरफ से पलटवार भी होना स्वभाविक है। इसपर पलटवार करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, एक पकाऊ और दूसरा थकाऊ है।


आपको बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के साथ साथ जारी किए वीडियो के जरिये भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं लेकिन ना भूलें पहले हम हिंदुस्तानी। पहले हिंदुस्तानी फिर हम हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध, पारसी है। मित्रों’ लेकिन इस वीडियो को देखें और सोचें यह सारे निर्णय हमारे हित में हैं क्या ?’ बता दें कि, वीडियो में केंद्र सरकार की विफलताओं को गिनाया गया है।

News
यह भी पढ़ें- भिंड – अटेर विधानसभा के चुनावी माहौल : पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, बदहाल सड़कें और महंगाई बनेगी मुद्दा

गृहमंत्री का पलटवार

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kl2u6

वहीं, दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी की ओर से भी पलटवार किया गया है। मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस में अब दो ही नेता बचे हैं। एक दिग्विजय सिंह जिनसे जनता पक गई है और दूसरे कमलनाथ से जनता थक गई है। कांग्रेस की सरकार आ जाए तो दिग्विजय कहते हैं हिंदू समझदार हैं और बीजेपी की सरकार में कहते हैं, हिंदू बे-वकूफ हैं।

Hindi News / Bhopal / दिग्विजय के ट्वीट ने मचाई खलबली : बोले- ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं, लेकिन…’, गृहमंत्री बोले- एक पराऊ दूसरा थकाऊ

ट्रेंडिंग वीडियो