इधर मौसमी एलर्जी (Seasonal Allergy) वायरस के कारण नहीं होती है. मौसमी एलर्जी में नमक, मुंह और कान में खुजली होना, नाक बहना आदि सामान्य लक्षण होते हैं. जबकि कोरोनावायरस (Coronavirus) आमतौर पर उन लोगों के बीच फैलता है जो एक दूसरे के निकट संपर्क में होते हैं. जब कोई सांस लेता है, खांसता है, छींकता है या बात करता है तो ये वायरस आस-पास के व्यक्ति के मुंह या नाक में प्रवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बेहद खतरनाक है ओमिक्रोन, इस अंग को कर रहा खराब, जानिए कैसे करें बचाव
कोरोनावायरस तथा सर्दी, फ्लू, मौसमी एलर्जी के लक्षणों में अंतर-
— कोरोनावायरस में सूखी खांसी होती है. वहीं सर्दी और फ्लू में खांसी के साथ बलगम भी निकलता है. मौसमी एलर्जी में कभी-कभार ही खांसी होती है.
— कोरोनावायरस और फ्लू में मांसपेशियों में दर्द और थकान रहती है. वहीं मौसमी एलर्जी होने पर मांसपेशियों में दर्द नहीं होता है जबकि थकान बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर की सेहत को लेकर खबरें वायरल, टीम ने जारी किया बयान
— कोरोनावायरस होने पर बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलता है. मौसमी एलर्जी होने पर बुखार नहीं होता है. सामान्य सर्दी और फ्लू की स्थिति में कभी-कभी बुखार आ सकता है.
— कोरोनावायरस और सामान्य सर्दी दोनों में ही गले में खराश, नाक बहना और छींकना जैसे सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं. मौसमी एलर्जी और फ्लू में भी छींकना और नाक बहने की समस्या होती है.