भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में देवकीनंदर ठाकुर की भागवत कथा चल रही थी। कथा में करीब एक लाख लोग पहुंचे थे। कथा के समापन के बाद धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मथुरा में कृष्णजन्मभूमि के लिए आंदोलन चलाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही देशभर में जागृति यात्रा निकाली जाएगी। सभा के पहले समापन में सीएम भी मौजूद शामिल हुए।
जोडऩे में माहिर हैं भोपाल के लोग, हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सभी समर्थन दें— बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने और कृष्णजन्मभूमि आंदोलन के लिए सभी समर्थन दें। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि मेरे भोपाल के पागलों कैसे हो, भोपाल के लोग जोडऩे में माहिर है।
इस दौरान पूरा आयोजन स्थल जय श्रीराम के जयकारों और तालियों से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि वक्ता पर नहीं वक्तव्य पर ध्यान देना चाहिए, वक्ता तो चित्र का निर्माण करता है और वक्तव्य चरित्र का निर्माण करता है।
अयोध्या के राम की तरह मथुरा में कृष्ण को भी कराएंगे आजाद
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अयोध्या की तरह मथुरा में भी कृष्ण मंदिर बने इसके लिए यह आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिस तरह राम को आजाद किया है, उसी तरह से कृष्ण को भी आजाद कराएंगे।
उन्होंने कहा कि यह बड़ी खेद की बात है कि रामनवमी पर हमारे आराध्य राम की शोभायात्रा निकालने के लिए दिल्ली में परमिशन नहीं मिलती है। हम अपने देश में शोभायात्रा नहीं निकालेंगे तो कहां जाकर निकालेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक हम जाति और पंथ में बंटे रहेंगे तब तक इसी तरह के हालात रहेंगे। इसलिए एकजुटता जरूरी है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महंत रामप्रवेशदास महाराज भी मौजूद थे।