मैहर के शारदा माता मंदिर में नवरात्रि के दौरान सबसे ज्यादा भक्त जाते हैं. इस विश्वविख्यात मंदिर में भक्त रात 10 बजे तक माता के दर्शन कर सकेंगे। माता के दर्शन भक्त बाहर लगी रेलिंग से ही कर सकेंगे। पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर में भक्त प्रसाद लेकर तो जा सकेंगे लेकिन यहां नारियल नहीं फोड़ सकेंगे। नवरात्रि में मंदिर में सुबह 3.45 बजे, दोपहर 1 बजे और देर शाम 7 बजे विशेष आरती होगी। भंडारे में एक साथ 300 लोग बैठ सकेंगे.
नवरात्रि पर पीतांबरा माता की 3 बार विशेष आरती की जाएगी जिसमें सभी भक्त शामिल हो सकेंगे। यहां सुबह 7 बजे, शाम 7 बजे और रात 9 बजे श्रृंगार आरती होगी। हालांकि मंदिर के गर्भगृह में भक्त प्रवेश नहीं कर सकेंगे। नवरात्रि के दौरान न केवल भक्तों को अपने मोबाइल, पर्स, बेल्ट आदि बाहर रखने होंगे बल्कि भक्तों को चार मेटल डिटेक्टर से भी गुजरना पड़ेगा। पीतांबरा मंदिर में भक्तों को सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक प्रवेश मिलेगा। खासबात यह है कि मंदिर के अंदर भक्त प्रसाद लेकर नहीं जा सकेंगे।