scriptखजुराहो के लिए फिर शुरू हुई फ्लाइट, यह है शेड्यूल | delhi khajuraho spicejet flight | Patrika News
भोपाल

खजुराहो के लिए फिर शुरू हुई फ्लाइट, यह है शेड्यूल

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली से किया वर्चुअल शुभारंभ, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने व्यक्त किया आभार…।

भोपालFeb 18, 2022 / 06:44 pm

Manish Gite

scindia1.png

दिल्ली में स्पाइसजेट की खजुराहो उड़ान का उद्घाटन करते ज्योतिरादित्य सिंधिया।

भोपाल। देश-विदेशों से खजुराहो आने वाले पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है। 18 फरवरी शुक्रवार से दिल्ली और खजुराहो के बीच स्पाइसजेट की हवाई सेवा शुरू हो गई है। केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका उद्घाटन किया। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने वर्चुअल कार्यक्रम में आभार व्यक्त किया।

 

विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो (UNESCO World Heritage Sites in India) में एक बार फिर से हवाई सेवा बहाल कर दी गई है। शुक्रवार से विमान सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। स्पाइस जेट कंपनी ने 18 फरवरी से 31 दिसंबर 2022 तक के लिए उड़ान शुरू की है। 78 सीट वाले sg2956 उड़ान 11.50 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरेगी, जो 1.10 मिनट पर खजुराहो में लैंड होगी। 1.30 मिनट पर यही विमान खजुराहो एयरपोर्ट से उड़ान संख्या sg2957 से रवाना होगा होकर 2.50 मिनट पर दिल्ली लैंड होगा। इस उड़ान का किराया 3800 रखा गया है।

 

 

 

स्पाइस जेट की ग्वालियर-जबलपुर में पहले से उड़ान

स्पाइस जेट के मालिक अजय सिंह ने बताया कि दिल्ली-खजुराहो के बीच यह एकमात्र फ्लाइट है। सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार इसे हम चलाएंगे, लोड बढ़ने के साथ ही फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाने की कोशिश करेंगे। ग्वालियर, जबलपुर के बाद खजुराहो स्पाइसजेट के लिए यह तीसरा डेस्टिनेशन है।

 

खजुराहो महोत्सव का लुत्फ उठाएं

इधर, केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister of Civil Aviation) ने कहा है कि 20 फरवरी से शुरू होने वाले खजुराहो महोत्सव का अधिक से अधिक टूरिस्ट आनंद उठा पाएंगे। सिंधिया ने कहा कि यह विमान सेवा इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित होगी।

https://twitter.com/JM_Scindia?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडी शर्मा ने व्यक्त किया आभार

दिल्ली-खजुराहो विमान सेवा का उद्घाटन कार्यक्रम वर्चुअल हुआ। दिल्ली से विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्पाइस जेट के संचालक अजय सिंह, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा वर्चुअल रूप से जुड़े थे। इस विमान सेवा के लिए वीडी शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्षेत्र की जनता की ओर से अभिनंदन किया।

 

कोरोनाकाल में बंद थी फ्लाइट

गौरतलब है कि कोरोना महामारी में 26 मार्च 2020 से खजुराहो में पर्यटकों और यात्रियों के लिए हवाई सेवा बंद कर दी गई थी। इसे लेकर खजुराहो के पर्यटन पर असर पड़ा था। विमान सेवा दोबारा शुरू करने को लेकर खजुराहो सांसद लगातार प्रयास कर रहे थे।

Hindi News / Bhopal / खजुराहो के लिए फिर शुरू हुई फ्लाइट, यह है शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो