scriptदाउदी बोहरा समाज ने मनाई सैयदना साहब की सालगिरह | daudi bohra community celebrate syedna saheb birthday | Patrika News
भोपाल

दाउदी बोहरा समाज ने मनाई सैयदना साहब की सालगिरह

– निकला परंपरागत जुलूस, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा

भोपालDec 16, 2019 / 11:54 am

शकील खान

दाउदी बोहरा समाज ने मनाई सैयदना साहब की सालगिरह

दाउदी बोहरा समाज ने मनाई सैयदना साहब की सालगिरह

भोपाल। दाउदी बोहरा समाज ने शनिवार को सैयदना साहब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। सैय्यदना बुरहानउद्दीन उद्दीन साहब और सैय्यदना डॉ. मुफ्द्दल सैफउद्दीन साहब की सालगिरह के उपलक्ष्य में शनिवार को सैफिया कॉलेज से जुलूस निकाला गया। शाम साढ़े सात बजे शुरू हुआ ये जुलूस चौकी इमामबाड़ा, पीरगेट, लखेरापुरा, लोहा बाजार होता हुआ अलीगंज के गेट पर समाप्त हुआ। बड़ी संख्या में बोहरा समाज के लोगों ने इसमें शिरकत की। इनके अलावा परंपरागत बुरहानी स्कॉउट बैंड, ऊंट, बग्गियां भी इसमें मौजूद थे। जुलूस के मार्ग में कई जगह लोगों ने इसका स्वागत किया।

बोहरा समाज के प्रवक्ता शेख मुर्तजा अली ने बताया कि दुनियाभर से सैयदना साहब की सालगिरह का जश्र मनाया गया। सैयदना डॉ. मुफ्द्दल सैफउद्दीन साहब बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू हैं। उनका यहां 76वां जन्मदिवस है। इसके अलावा जरूरतमंदों मदद, लोगों को भोजन बांटने जैसे कई काम समाज की ओर से पहले से किए जा रहे हैं।

इसके अलावा करोद से भी रविवार को एक जुलूस निकाला गया। बोहरा समाज के कमरूद्दीन दाउदी ने बताया कि सैयदना डॉ. मुफ्द्दल सैफउद्दीन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य करोद से निकाले जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इन्होंने बताया कि जिस तरह से हालात हैं उस दौर में दूसरों की मदद और भलाई का संदेश देकर एकता और भाईचारे के लिए जागरुकता बढ़ाई जा रही है।

बांटा जा रहा भोजन और कपड़े

दाउदी बोहरा समाज के जरिए पिछले कुछ सालों से जरूरतमंदों को खाना बांटा जाता है। शहर में कुछ स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। यहां वाहन के जरिए भोजन ले जाया जाता है और जरुरतमंद व्यक्ति में बांटा जाता है। सैकड़ों ऐसे लोगों को इसका लाभ मिल रहा है जो दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं कर सकते। ठंड में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं। ये सिलसिला हाल में ही शुरू हुआ है।

Hindi News / Bhopal / दाउदी बोहरा समाज ने मनाई सैयदना साहब की सालगिरह

ट्रेंडिंग वीडियो