बोहरा समाज के प्रवक्ता शेख मुर्तजा अली ने बताया कि दुनियाभर से सैयदना साहब की सालगिरह का जश्र मनाया गया। सैयदना डॉ. मुफ्द्दल सैफउद्दीन साहब बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू हैं। उनका यहां 76वां जन्मदिवस है। इसके अलावा जरूरतमंदों मदद, लोगों को भोजन बांटने जैसे कई काम समाज की ओर से पहले से किए जा रहे हैं।
इसके अलावा करोद से भी रविवार को एक जुलूस निकाला गया। बोहरा समाज के कमरूद्दीन दाउदी ने बताया कि सैयदना डॉ. मुफ्द्दल सैफउद्दीन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य करोद से निकाले जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इन्होंने बताया कि जिस तरह से हालात हैं उस दौर में दूसरों की मदद और भलाई का संदेश देकर एकता और भाईचारे के लिए जागरुकता बढ़ाई जा रही है।