scriptमहंगाई भत्ता न मिलने से कर्मचारी नाराज, मांग पूरी न होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन | Da hike in mp Employees angry over not getting dearness allowance will hold big agitation | Patrika News
भोपाल

महंगाई भत्ता न मिलने से कर्मचारी नाराज, मांग पूरी न होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन

DA Hike in MP: मध्यप्रदेश के सात लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा या नहीं। इस संशय बरकरार है। कर्मचारियों के द्वारा लगातार डीए की मांग की जा रही है।

भोपालOct 19, 2024 / 03:05 pm

Himanshu Singh

da hike in mp
DA Hike in MP: मध्यप्रदेश के लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने के लिए सरकार अभी विचार-विमर्श ही कर रही है। हालांकि बीच में ऐसी जानकारी सामने आई थी कि सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ता दे देगी, लेकिन अभी तक महंगाई भत्ता न मिलने से कर्मचारी काफी नाराज चल रहे हैं।

कर्मचारियों को हो रहा बड़ा नुकसान


सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता न मिलने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दें कि, अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए 1 जनवरी 2024 से 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को 46 प्रतिशत की दर से ही डीए दिया जा रहा है। इसके चार फीसदी के अंतर को कम करने के लिए कर्मचारी संगठनों द्वारा कई बार मांग उठाई गई है।

केंद्र ने बढ़ाया डीए


केंद्र सरकार की ओर से दिवाली से पहले कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि कर्मचारियों का तीन फीसदी डीए बढ़ाया जाएगा। अब एमपी के कर्मचारी महंगाई भत्ते से 7 फीसदी पीछे हो गए हैं। पहले ही प्रदेश के कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए का लाभ नहीं मिल रहा था।
पत्रिका से खास बातचीत में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी बताया कि रविवार को मीटिंग के बाद फैसला लिया जाएगा कि आंदोलन की क्या रूपरेखा बनती है। बता दें कि, कर्मचारी संघ ने डीए न मिलने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है।

Hindi News / Bhopal / महंगाई भत्ता न मिलने से कर्मचारी नाराज, मांग पूरी न होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो