scriptheavy rain alert: ट्रफ लाइन के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, 28,29,30,31 जुलाई तक बारिश का ट्रिपल अटैक | Cyclonic circulation active along with monsoon trough line triple attack of heavy rain on 28,29,30,31 July imd alert | Patrika News
भोपाल

heavy rain alert: ट्रफ लाइन के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, 28,29,30,31 जुलाई तक बारिश का ट्रिपल अटैक

heavy rain alert: मध्यप्रदेश में अलग अलग तीन वेदर सिस्टम एकसाथ एक्टिव होने और लो प्रेशर एरिया बनने के कारण अब तेज बारिश का दौर, कई जिलों में अलर्ट जारी..।

भोपालJul 27, 2024 / 10:13 pm

Shailendra Sharma

imd rain alert
heavy rain alert: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग भोपाल (IMD BHOPAL) के मुताबिक साइक्लोनिक सिस्टम (Cyclone Circulation System) एक्टिव होने के साथ ही लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) होने के कारण प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश होती रही। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार दिन (28,29,30,31 जुलाई) तक बारिश का सिलसिला इसी तरह से जारी रहने वाला है।

इन जिलों भारी बारिश की चेतावनी

RED ALERT: मौसम विभाग (IMD) ने मौसम का ट्रिपल अलर्ट (IMD Triple Alert for Rain) जारी करते हुए शनिवार 27 जुलाई को नर्मदापुरम और रायसेन जिले में RED ALERT जारी किया है।

ORANGE ALERT: नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, श्योपुरकला, जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


YELLOW ALERT: भोपाल, विदिशा, बैतूल, हरदा खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर सतना, जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

IMD Alert: फुलफॉर्म में है मानसून, 10 जिलों के लिए मूसलाधार बारिश का RED Alert जारी



मानसून ट्रफ लाइन के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने के कारण मध्यप्रदेश में आने वाले 4 दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। 28,29,30,31 जुलाई को भी प्रदेश के कई हिस्सों भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Bhopal / heavy rain alert: ट्रफ लाइन के साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, 28,29,30,31 जुलाई तक बारिश का ट्रिपल अटैक

ट्रेंडिंग वीडियो