scriptCyclone Warning- महा तूफान और बुलबुल का असर, यहां हो सकती है आफत की बारिश | cyclone maha Warning satellite map weather alert | Patrika News
भोपाल

Cyclone Warning- महा तूफान और बुलबुल का असर, यहां हो सकती है आफत की बारिश

Cyclone Warning- गुजरात के तट से 1000 किमी दूर मध्यप्रदेश तक पड़ेगा महा तूफान का असर…।

भोपालNov 07, 2019 / 11:01 am

Manish Gite

01_5.png

Cyclone Warning


भोपाल। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान महा ( Cyclone Maha ) शक्तिशाली बन गया है। इसके गुजरात की सीमा से टकराने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है, वहीं इस बार बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवाती तूफान बुलबुल ( bulbul cyclone ) भी बनता नजर आ रहा है। इन दिनों ही चक्रवाती तूफान के आगे बढ़ने पर गुजरात के तट से एक हजार किलोमीटर दूर तक मध्यप्रदेश में भी इसका असर पड़ने वाला है। इस दौरान भारी से अति भारी बारिश के लिए अलर्ट ( IMD alert ) जारी हो चुका है। हालांकि मंगलवार-बुधवार को थोड़ी राहत के बाद 7 और 8 नवंबर को मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी से भी अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

All India Weather Inference

 

कई राज्यों में होगी तेज बारिश
इन दोनों ही तूफानों का असर कई राज्यों में ( cyclone in india latest news ) पड़ने वाला है। उत्तर कोंकण और गुजरात में आंधे के साथ तेज बारिश होगी, वहीं गुजरात के कुछ हिस्से में 6 से 8 नवंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं मध्यप्रदेश के कई जिलों में 7 और 8 को भारी से भी अधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा गुजरात की सीमा से लगे मध्यप्रदेश की सीमावर्ती इलाकों में ज्यादा बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है।

All India Weather Summary And Forecast Bulletin

 

 

weather_1.jpg

हल्की धूप खिली, मौसम साफ रहा
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को सुबह हल्की धूप खिली और मौसम लगभग साफ रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल समेत 31 जिलों में बारिश या गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है।

इंदौर-उज्जैन में भारी बारिश
मौसम विभाग ( India Meteorological Department ) के मुताबिक महा तूफान ( cyclone maha ) के असर के कारण पश्चिम मध्यप्रदेश में ज्यादा बारिश होगी। इसका असर उज्जैन, इंदौर से होते हुए गुजरात सीमा से लगे मध्यप्रदेश के जिलों में अधिक हो सकता है।

 

All India weather warning Bulletin

एक नजर
-दो तूफान भारत की तरफ बढ़ रहे हैं। एक बुलबुल दूसरा महा तूफान।
-बुलबुल इस वर्ष का 7वां चक्रवाती तूफान होगा।
-मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यह तूफान उत्तरी अंडमान सागर में एक निम्न दबाव के क्षेत्र बनने से विकसित हुआ है।
– उम्मीद की जा रही है कि यह सिस्टम पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा में चले जाएगा।
-खासकर 5 और 6 नवंबर को यह बंगाल की खाड़ी के मध्य-पूर्व पर डिप्रेशन का क्षेत्र बना सकता है।
-इस कारण कई राज्यों तक दो से चार दिनों तक बारिश देखी जा सकती है।
-मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले 6 से 7 दिनों यह सिस्टम खाड़ी में बना रहेगा।

Hindi News / Bhopal / Cyclone Warning- महा तूफान और बुलबुल का असर, यहां हो सकती है आफत की बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो