सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में मौसम ने खासा तांडव मचाया। छिंदवाडा में तेज हवाओं के साथ जोरदार बरसात हुई और ओले भी बरसे। करीब 30 मिनट तक पानी गिरा। बैतूल, सिवनी, मंडला सहित आधा दर्जन जिलों में बारिश हुई। रविवार को भी ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई थी।
प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश और ओले गिरने का अनुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने पहले ही 26 फरवरी को प्रदेश के कुछ जिलो में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जता दी थी जोकि शाम होते होते सच साबित हो गई। छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिवनी, मंडला में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति तेज हवाएं भी चलीं।
मौसम में यह परिवर्तन छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सक्रिय प्रति चक्रवात के असर से हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आंध्र और ओडिशा से तेज हवाएं प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में आ रहीं हैं। बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना से गुजर रही ट्रफ लाइन का भी प्रदेश पर खासा प्रभाव पड़ रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अब एमपी में करीब तीन दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रहेगा। तीन दिनों में कई जिलों के लिए यलो अलर्ट है।