scriptएमपी में साइबर ठगी का अलर्ट, भोपाल क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी | Cyber ​​fraud alert in MP, Bhopal Crime Branch issues advisory | Patrika News
भोपाल

एमपी में साइबर ठगी का अलर्ट, भोपाल क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी

Cyber Fraud Alert : भोपाल क्राइम ब्रांच ने दीपावली के मौके पर लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

भोपालOct 29, 2024 / 12:23 pm

Avantika Pandey

cyber fraud
Cyber Fraud Alert : मध्यप्रदेश में पिछले कुछ समय से साइबर ठगी के बढ़ते मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आम लोग ही नहीं बल्कि हाई प्रोफाइल लोगों को भी साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है। इस लिस्ट में एमपी हाई कोर्ट के रिटायर जज से लेकर इंजिनियर और साइंटिस्ट तक शामिल है। त्योहारों के समय कई सारे ऑफर का झांसा देकर ठगों का गिरोह फ्रॉड करने के लिए सक्रिय हो जाता है। इन स्कैम से प्रदेश के लोगों को अलर्ट करने के लिए भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक एडवाइजरी जारी की है।
ये भी पढें – धनतेरस पर करें एशिया के सबसे बड़े कुबेर के दर्शन, घर में आएगी सुख-समृद्धि

त्योहारों पर ऐसे स्कैम से बचें

cyber fraud in mp

क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी

भोपाल क्राइम ब्रांच(Cyber ​​fraud alert) ने दीपावली के मौके पर लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
फर्जी शॉपिंग साइट्स – सिर्फ विश्वसनीय साइट्स से ही शॉपिंग करें।
फर्जी ऑफर – ऑफर की प्रमाणिकता जांचे, अनजान लिंक न खोलें।
फर्जी लॉटरी – ऐसे संदेशों को अनदेखा करें।
क्यूआर कोड फ्रॉड – सिर्फ सत्यापित स्त्रोत से ही स्कैन करें।
फर्जी चैरिटी – संस्था की वैधता की जांच करें।
फर्जी कूरियर नंबर – ऑफिसियल वेबसाइट की जांच करें।
फर्जी ई-कॉमर्स साइट्स – सिर्फ भरोसेमंद भुगतान गेटवे का इस्तेमाल करें।

Hindi News / Bhopal / एमपी में साइबर ठगी का अलर्ट, भोपाल क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी

ट्रेंडिंग वीडियो