scriptcyber crime frauds : फोन पर कभी ना दें ये जानकारी, हो सकता है Fake call, इस तरह रहें सतर्क | cyber crime fake spam call frauds : be aware through this information | Patrika News
भोपाल

cyber crime frauds : फोन पर कभी ना दें ये जानकारी, हो सकता है Fake call, इस तरह रहें सतर्क

Cyber Crime : फोन पर कभी ना दें ये जानकारी, हो सकता है Fake call, इस तरह रहें सतर्क

भोपालAug 22, 2019 / 05:50 pm

Faiz

cyber crime frauds

cyber crime frauds : फोन पर कभी ना दें ये जानकारी, हो सकता है Fake call, इस तरह रहें सतर्क

भोपालः मोबाइल फोन आज इंसानी जीवन का एक अभिन्न सा अंग बन गया है। ये हमारे लिए कितना फायदेमंद है इसका अंदाज़ा ही नहीं लगाया जा सकता। इसका एक छोटा सा उदाहरण ये है कि, हम इसकी मदद से दिनों और महीनों में होने वाले काम को चंद सेकिंडों में कर सकते हैं। नौजवान हो या बूढ़ा, नौकरीपेशा हो या कारोबारी, आज के समय में कोई भी अपने फोन से जुदा नहीं रहना चाहता। हालांकि, मोबाइल फोन से जहां एक तरफ हमारे लिए सहूलतें बढ़ाई हैं। वहीं, दूसरी तरफ इसके काऱण हमारी मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं। फोन के ही कारण आज सायबर क्राइम की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। आज साइबर अपराधी नए नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाकर पैसे ऐंठ रहे हैं, कई बार जिन तक पहुंच पाना संभव नहीं होता। ऐसे में खुद की सतर्कता ही हमें इस विपदा से बचा सकती है।

 

Weight loss : तेज़ी से वज़न घटाने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज़ ही ज़रूरी नहीं, इन खास बातों का भी रखना होगा ध्यान


-अपने बैंक से छः महीने का बैंक अकाउंट विवरण प्राप्त करें।
-कथित लेन देन से सम्बंधित SMS की एक कॉपी बनाये,
-अपने बैंक एकाउंट की पासबुक की फोटो कॉपी करा लें,
-जिस प्रमाण पत्र के आधार पर आपने अपना बैंक अकाउंट खुलवाया था उसकी एक फोटो कॉपी भी साथ रखें।

[typography_font:14pt;” >इन सभी दस्तावेजों के साथ आपको पूरी घटना का विवरण एक सादे पन्ने में लिखकर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन और सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं। इस जानकारी को दूसरों तक भी पहुंचाएं, ताकि, कोई व्यक्ति अनजाने में बड़ा नुकसान ना कर बैठे।

Hindi News / Bhopal / cyber crime frauds : फोन पर कभी ना दें ये जानकारी, हो सकता है Fake call, इस तरह रहें सतर्क

ट्रेंडिंग वीडियो