शहर का निगरानी बदमाश जुबेर मौलाना कुछ दिन पहले शहर की एक सड़क पर दौड़ती जीप के बॉनट पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस दौरान जुबेर मौलाना का साथी बदमाश सन्नी मलिक और अन्य साथी भी मौजूद थे। वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल पुलिस एक्शन में आई। वहीं, वीडियो की जांच में पता चला कि, ये स्टंटबाजी का वीडियो गांधी नगर इलाके का है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
सभी आरोपियों को भेजा जेल
देर रात मुखिबर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी नागपुर भागने की तैयारी कर रहे थे। इसके पहले ही गिरफ्तारी कर स्टंट में उपयोग की गई जीप को भी जब्त कर लिया गया है। आज आरोपियों को निशातपुरा एसीपी कार्यालय में पेश किया। यहां बॉन्ड न भरने पर एसीपी द्वारा सभी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- सिंधिया समर्थक MLA की गई विधायिकी तो भाजपा नेता ने बांट दी मिठाई, वीडियो वायरल
शहर का निगरानी शुदा बदमाश है जुबेर
आपको बता दें कि, जुबेर मौलाना का नाम भोपाल के निगरानी शुदा बदमाशों में शुमार है। बताया जा रहा है कि, उसके खिलाफ कई धाराओं पर 60 से अदिक केस दर्ज हैं। इन्हीं मामलों के चलते वो कई बार जेल भी जा चुका है। इस बार उसके खिलाफ जीप पर स्टंट करने और ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने के जुर्म में धारा 279, 366, 184 मोटरयान अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कारर्वाई की गई है।
इस वीडियो के वायरल होने पर बदमाश पहुंचा जेल