scriptक्रिकेट : एसटी-10 और वीके-18 जीते | Cricket: ST-10 and VK-18 wins | Patrika News
भोपाल

क्रिकेट : एसटी-10 और वीके-18 जीते

अंडर-12 मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता

भोपालMay 18, 2018 / 06:50 pm

दीपेश तिवारी

player

क्रिकेट : एसटी-10 और वीके-18 जीते

भोपाल। एसजी-10 और वीके-18 की टीमों ने यहां खेली जा रही अंडर-12 मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। अंकुर खेल मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसटी-10 की टीम ने आठ विकेट नुकसान पर 154 रन बनाए। उसकी ओर से अक्षत मीना ने नाबाद 46 रन की पारी खेली। शिवम तिवारी ने 27 और मयंक ने 11 रन बनाए। युवी-12 की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन तिवारी ने 3 विकेट चटकाए।

कौशल सिंह और सृजन जुनेजा को एक-एक सफलता मिली। जवाबी पारी खेलते हुए युवी-12 की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। उसकी ओर से पार्थ जैन ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। सचिन तिवारी ने 28 रन जोड़े। एसटी-10 की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षत मीना, प्रतीक परोलिया और शिवम तिवारी ने 2-2 विकेट लिए। एसटी-10 टीम 44 रनों से विजयी हुई। दोहरे प्रदर्शन के लिए अक्षत मीना को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मर्जिया खान की हैट्रिक

दिन के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीके-18 की टीम ने 8 विकेट पर 159 रन बनाए। रोहित अग्रवाल ने 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। आदेश जैन ने 22 और हिमेश ने 16 रन बनाए। एमएसडी-7 की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम श्रोती ने 3, सचिन गौर ने 2 और केशव लोधी ने एक विकेट लिया।

जवाब में उतरी एमएसडी-7 की टीम 14.4 ओवर में मात्र 77 रन ही बना सकी। यशराज सोलंकी ने 25, केशव लोधी 21 रन बनाए। वीके-18 की ओर से मर्जिया खान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए। राहुल मरावी ने 3 विकेट चटकाए। फैसल हुसैन क्रिश ने एक-एक विकेट लिया। मर्जिया खान को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया।

शारिक इलेवन को क्रिकेट खिताब

शारिक इलेवन ने विधायक ट्रॉफी टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। मंगलवार रात को खेले गए फाइनल में शारिक इलेवन ने जेके सुपर को 23 रनों से हराया। खिताबी मुकाबले में शारिक इलेवन ने 103 रन बनाए। जवाब में जेके सुपर की टीम 81 रन बना पाई। विजेता टीम को 5100 रुपए और चमचमाती ट्रॉफी दी गई। जबकि उपविजेता टीम को 2100 रुपए से संतोष करना पड़ा। पुरस्कार वितरण विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया।

Hindi News / Bhopal / क्रिकेट : एसटी-10 और वीके-18 जीते

ट्रेंडिंग वीडियो