scriptघर में मनी प्लांट नहीं, लगाइए ये पौधा, खिंचा चला आएगा पैसा | crassula plant benifit in hindi | Patrika News
भोपाल

घर में मनी प्लांट नहीं, लगाइए ये पौधा, खिंचा चला आएगा पैसा

घर में मनी प्लांट नहीं, लगाइए ये पौधा, खिंचा चला आएगा पैसा

भोपालJun 23, 2018 / 02:28 pm

Astha Awasthi

crassula plant

crassula plant

भोपाल। जीवन की भागदौड़ में तेजी से बढ़ रहा हर व्यक्ति अधिक से अधिक धन कमाना चाहता है। वैसे भी हर किसी की ये चाहत होती है कि वहआर्थिक रूप से संपन्न हो। कई बार जीवन में ऐसा समय भी आता है कि हम मेहनत तो कर रहे होते है लेकिन हमें फल उतना अच्छा नहीं मिलता है। इन परेशानियों को दूर करने के लिए कई बार हम वास्तु और ज्योतिष के कई उपाय करते है। वास्तु में माना जाता है कि मनी प्लांट को घर में लगाने से धन वृद्धि होती है लेकिन आज आपको शहर के ज्योतिष पंडित जगदीश शर्मा एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे है, जिसको घर में लगाने से धन में बढ़ौत्तरी होती है। फेंगशुई में भी इस पौधे का बहुत महत्व है। जानिए क्या खास है इस पौधे में …..

crassula plant

– आपको बता दें कि जिस प्रकार से मनी प्लांट को ‘मनी ट्री’ कहा जाता है, ठीक वैसे ही क्रासुला को भी ‘मनी ट्री’ कहा जाता है। इसको घर की पश्चिम दिशा में रखने से घर की आर्थिक स्थिति सही रहती है।

– देखने में ये पौधा गहरे हरे रंग का फैलावदार होता है। इसकी पत्तियां भी काफी चौड़ी होती हैं।

– कहा जाता है कि क्रासुला को घर के आंगन में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है साथ ही नकारात्मक ऊर्जा घर के बाहर चली जाती है। मेन गेट के दायीं ओर इसे रखने से घर में पैसा ही पैसा आता है।

crassula plant

– इस पौधे को घर में लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जहां तक हो इसे जमीन में ही लगाएं, गमले में न लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पौधा तेजी से फैलता है।

– इस पौधे की खासियत ये है कि इसका रख-रखाव काफी आसान है। इसे ज्यादा केयर की आवश्कता नहीं होती है।

– कहा जाता है कि इस पौधे में फूल तभी आते है जब आपके घर में पैसा आने लगता है। ये पौधा एक न एक दिन आपको धनवान जरूर बनाता है।

Hindi News / Bhopal / घर में मनी प्लांट नहीं, लगाइए ये पौधा, खिंचा चला आएगा पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो