पढ़ें ये खास खबर- ‘कोरोना का इंडियन वैरिएंट’ कहने पर पुर्व CM कमलनाथ पर FIR, सरकार के खिलाफ कोर्ट जाएगी कांग्रेस, MP पुलिस पर लगाए आरोप
इन जिलों में मिली ढील
मध्य प्रदेश के जिन 6 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में राहत दी गई है, वहां संक्रमण की रफ्तार नियंत्रण में है। जिला क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप द्वारा झाबुआ, गुना, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड जिले को अनलॉक किया गया है। इन जिलों में दी गई ढील के तहत सोमवार से कर्फ्यू के दौरान भी किराना, सब्जी-फल और आवश्यक चीजों की दुकानें खोली गई हैं। साथ ही, सरकारी कार्यालयों में आज से कर्मचारियों की संख्या 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी गई है।
पहले कर्फ्यू बढ़ाने के हुए आदेश, फिर मिली ढील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश के अन्य जिलों की तरह इन 6 जिलों में कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश कलेक्टरों द्वारा जारी कर दिये गए थे। हालांकि, राज्य शासन के निर्देश के बाद संशोधित आदेश जारी किये गए। सभी जिलों में संक्रमण की मौजूदा स्थिति के हिसाब से छूट देने का फैसला बैठक के दौरान लिया गया है।
पढ़ें ये खास खबर- CM शिवराज बोले- ‘अनलॉक से पहले सख्ती कर 0 पर ला सकते हैं पॉजिटिविटी रेट’, माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाकर होगी मॉनिटरिंग
कोचिंग, मॉल, सिनेमाघर अभी नहीं खुलेंगे
प्रदेश में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू को हटाने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है। अनलॉक धीरे-धीरे रणनीति के तहत होगा। पहले चरण में अभी न तो कोचिंग क्लास खुलेंगी और न ही शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, रेस्टोरेंट और वह स्थान जहां भीड़ होने की आशंका ज्यादा रहती है।
विवाह समारोह की अनुमति प्रशासन देगा
शादी की अनुमति स्थानीय प्रशासन दे सकेगा, पर समारोह में संख्या सीमित ही रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि मई में शादी समारोह टाल दिए जाएं। जिन 6 जिलों में कुछ राहत दी गई है, वहां भी मई में समारोह की अनुमति नहीं दी गई है।
अनलॉक किये गए 6 जिलों में मिलेगी ये ढील
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में